Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election Result: कांग्रेस पर KTR का तंज, भाजपा के लिए चुनाव जीतने पर राहुल को एक बार फिर बधाई!

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 10:00 PM (IST)

    दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है। दिल्ली के चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने व्यंग्यात्मक टिप्पणी की। उन्होंने एक पोस्ट में भाजपा को जीत दिलाने के लिए राहुल गांधी को बधाई दी।

    Hero Image
    कांग्रेस की हार पर केटीआर ने राहुल गांधी पर कसा तंज। (फाइल फोट)

    पीटीआई, हैदराबाद। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने शनिवार को 'भाजपा को जीत दिलाने' के लिए राहुल गांधी को बधाई दी।

    दरअसल, केटी रामा राव को केटीआर नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "भाजपा के लिए चुनाव जीतने पर राहुल गांधी को एक बार फिर बधाई! बहुत बढि़या।" केटीआर अपने एक समर्थक की टिप्पणी का जवाब दे रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समर्थक ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव-2023 के दौरान एक टेलीविजन चैनल को दिए गए बीआरएस नेता के साक्षात्कार का वीडियो पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस तेलंगाना को नहीं रोक सकती। गुजरात, उत्तर प्रदेश और बिहार में भाजपा से लड़ने के बजाय राहुल गांधी एक ऐसी ताकत (बीआरएस) को हराने की कोशिश कर रहे हैं जो भाजपा को रोक सकती है।

    क्या बोले थे बीआरएस नेता?

    बीआरएस नेता ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा कार्यकर्ता और संपत्ति कहा था। उन्होंने दावा किया कि उनके पिता के. चंद्रशेखर राव (केसीआर), अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी और एमके स्टालिन जैसे मजबूत क्षेत्रीय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को रोक रहे हैं।

    कांग्रेस ने किया पलटवार

    केटीआर ने चुनाव में भाजपा की जीत के लिए जब राहुल गांधी पर तंज कसा तो इस पर कांग्रेस नेताओं की ओर से भी उन पर पलटवार किया गया। उन्होंने बीआरएस पर भाजपा के साथ गुप्त समझौता करने का आरोप लगाया। सड़क एवं भवन मंत्री के. वेंकट रेड्डी ने केटीआर से कहा कि तेलंगाना में भाजपा के उदय का श्रेय बीआरएस को मिलना चाहिए।

    तेलंगाना राज्य महासचिव कोटा नीलिमा ने भी केटीआर पर पलटवार किया। उन्होंने 'एक्स' पर अपनी पोस्ट में कहा कि यह देश भर में भाजपा की 'बी' टीमों का अपरिहार्य भविष्य है, चाहे वह बीआरएस हो या आप। प्रिय केटीआर, हर कोई आपकी चिंता को समझता है।

    यह भी पढें: Delhi Chunav Result 2025: दिल्ली की 14 सीटों पर कांग्रेस की वजह से हारी 'आप', गठबंधन न करने का भुगता खामियाजा

    यह भी पढ़ें: Delhi Chunav Results 2025: शराब...शीशमहल और 'जहरीली' यमुना, कैसे डूबी अरविंद केजरीवाल की नैया? हार की 10 सबसे बड़ी वजह