Kerala: छात्र के निलंबन पर NIT कालीकट में देर रात बवाल, KSU-SFI के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प
एनआईटी कालीकट से एसएफआई से जुड़े एक छात्र के निलंबन पर देर रात लोगों ने बवाल काटा। दरअसल 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का विरोध करने पर एनआईटी कालीकट ने एक छात्र को निलंबित कर दिया था जो एसएफआई का कार्यकर्ता है। इस मामले में गुरुवार देर रात एनआईटी कालीकट के निदेशक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।
एएनआई, कोझिकोड (केरल)। एनआईटी कालीकट से एसएफआई से जुड़े एक छात्र के निलंबन पर देर रात लोगों ने बवाल काटा। दरअसल, 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का विरोध करने पर एनआईटी कालीकट ने एक छात्र को निलंबित कर दिया था, जो एसएफआई का कार्यकर्ता है।
इस मामले में गुरुवार देर रात एनआईटी कालीकट के निदेशक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में केएसयू और एसएफआई के कार्यकर्ता शामिल थे, जिनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई।
#WATCH | Kozhikode, Kerala: KSU & SFI workers clashed with Police after they protested against the director of NIT Calicut over the suspension of an SFI activist student (01/02)
— ANI (@ANI) February 1, 2024
A student was suspended by NIT Calicut for protesting against the Ayodhya Ram temple inauguration, on… pic.twitter.com/q6Xr7k6sQA
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।