Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक में बड़ा हादसा, बस का ब्रेक फेल होने के बाद ऑटो-रिक्शा से टक्कर; पांच लोगों की मौत

    दक्षिण कन्नड़ जिले में एक दुखद घटना में कासरगोड से मंगलुरु जा रही केएसआरटीसी बस के ब्रेक फेल होने से पांच लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना तलपडी में हुई जहां बस एक बस शेल्टर और ऑटो-रिक्शा से टकरा गई। सात लोग घायल हुए हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Digital Desk Edited By: Narender Sanwariya Updated: Thu, 28 Aug 2025 07:13 PM (IST)
    Hero Image
    कर्नाटक में बड़ा हादसा, बस का ब्रेक फेल होने के बाद ऑटो-रिक्शा से टक्कर; पांच लोगों की मौत

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को दक्षिण कन्नड़ जिले के तलपडी में कासरगोड से मंगलुरु जा रही केएसआरटीसी बस के ब्रेक फेल होने और एक बस शेल्टर और एक ऑटो-रिक्शा से टकरा जाने से एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में सात अन्य लोग भी घायल हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि चार वयस्कों और एक बच्चे की मौत हो गई और ये चारों वयस्क एक ही परिवार के थे। घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने आगे बताया कि ब्रेक फेल होने के कारण का पता लगाने के लिए प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है।

    केएसआरटीसी और यातायात अधिकारी यांत्रिक खामियों और रखरखाव प्रक्रियाओं का आकलन करने के लिए बस की जांच कर रहे हैं। केएसआरटीसी और सड़क परिवहन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे और राहत कार्यों की व्यवस्था की।