Kozhikode Train Fire: आरोपी की तलाश में नोएडा पहुंचे रेलवे पुलिस के अधिकारी, यात्रियों को लगाई थी आग
केरल के कोझिकोड में ट्रेन में आग लगाने के मामले में रेलवे पुलिस की कार्रवाई जारी है। केरल पुलिस के सूत्रों ने बताया कि ट्रेन में आग लगाने के मामले के आरोपी की तलाश के लिए रेलवे पुलिस के दो अधिकारी नोएडा पहुंचे हैं।

कोझिकोड (केरल), एजेंसी। केरल के कोझिकोड में ट्रेन में आग लगाने के मामले में रेलवे पुलिस की कार्रवाई जारी है। केरल पुलिस के सूत्रों ने बताया कि ट्रेन में आग लगाने के मामले के आरोपी की तलाश के लिए रेलवे पुलिस के दो अधिकारी नोएडा पहुंचे हैं।
Kozhikode | Two railway police officers went to Noida in search of the accused in a train fire case in Kozhikode. The suspect is a person who had addresses in Noida and Haryana: Kerala Police Sources
— ANI (@ANI) April 4, 2023
NIA भी कर रही मामले की जांच
इस बीच कोझिकोड ट्रेन में आग लगने के मामले में एनआईए की टीम कन्नूर पहुंची हैं। उल्लेखनीय है कि एनआईए की टीम और आतंकवाद निरोधी दस्ता भी मामले की जांच कर रहा है। जांच टीम ने कल रेलवे ट्रैक के पास से एक बैग बरामद किया है। पुलिस ने संदिग्ध का स्केच भी तैयार किया है।
Kerala: NIA team reaches Kannur in connection with Kozhikode train fire case. pic.twitter.com/TVndS1nu8U
— ANI (@ANI) April 4, 2023
चलती ट्रेन में व्यक्ति ने सहयात्री को लगाई थी आग
केरल पुलिस के सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति का नोएडा और हरियाणा में ठिकाना है। बता दें कि केरल पुलिस ने सोमवार को उस संदिग्ध की तस्वीर जारी की थी, जिसने रविवार की रात कन्नूर जाने वाली चलती ट्रेन में दूसरे यात्रियों पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी थी। रेलवे ट्रैक पर तीन लोगों की लाश भी बरामद की गई थी।
#WATCH: Kozhikode, Kerala | Forensic experts reached the spot where the bodies of three people including that of a child were found near a railway track. pic.twitter.com/CzynpjE0Hw
— ANI (@ANI) April 3, 2023
केरल पुलिस ने संदिग्ध की तस्वीर जारी की
केरल पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले संदिग्ध की तस्वीर जारी की है। उसकी पहचान नोएडा निवासी शाहरुख सैफ के रूप में हुई है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को रेलवे ट्रैक के किनारे से बरामद एक मोबाइल फोन के जरिए सोशल मीडिया खातों की जांच करने पर महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है। पता चला है कि फोन को आखिरी बार 30 मार्च को इस्तेमाल किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।