Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kozhikode Train Fire: आरोपी की तलाश में नोएडा पहुंचे रेलवे पुलिस के अधिकारी, यात्रियों को लगाई थी आग

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Tue, 04 Apr 2023 10:46 AM (IST)

    केरल के कोझिकोड में ट्रेन में आग लगाने के मामले में रेलवे पुलिस की कार्रवाई जारी है। केरल पुलिस के सूत्रों ने बताया कि ट्रेन में आग लगाने के मामले के आरोपी की तलाश के लिए रेलवे पुलिस के दो अधिकारी नोएडा पहुंचे हैं।

    Hero Image
    Kozhikode Train Fire: आरोपी की तलाश में नोएडा पहुंचे रेलवे पुलिस के अधिकारी

    कोझिकोड (केरल), एजेंसी। केरल के कोझिकोड में ट्रेन में आग लगाने के मामले में रेलवे पुलिस की कार्रवाई जारी है। केरल पुलिस के सूत्रों ने बताया कि ट्रेन में आग लगाने के मामले के आरोपी की तलाश के लिए रेलवे पुलिस के दो अधिकारी नोएडा पहुंचे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIA भी कर रही मामले की जांच

    इस बीच कोझिकोड ट्रेन में आग लगने के मामले में एनआईए की टीम कन्नूर पहुंची हैं। उल्लेखनीय है कि एनआईए की टीम और आतंकवाद निरोधी दस्ता भी मामले की जांच कर रहा है। जांच टीम ने कल रेलवे ट्रैक के पास से एक बैग बरामद किया है। पुलिस ने संदिग्ध का स्केच भी तैयार किया है।

    चलती ट्रेन में व्यक्ति ने सहयात्री को लगाई थी आग

    केरल पुलिस के सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति का नोएडा और हरियाणा में ठिकाना है। बता दें कि केरल पुलिस ने सोमवार को उस संदिग्ध की तस्वीर जारी की थी, जिसने रविवार की रात कन्नूर जाने वाली चलती ट्रेन में दूसरे यात्रियों पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी थी। रेलवे ट्रैक पर तीन लोगों की लाश भी बरामद की गई थी।

    केरल पुलिस ने संदिग्ध की तस्वीर जारी की

    केरल पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले संदिग्ध की तस्वीर जारी की है। उसकी पहचान नोएडा निवासी शाहरुख सैफ के रूप में हुई है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को रेलवे ट्रैक के किनारे से बरामद एक मोबाइल फोन के जरिए सोशल मीडिया खातों की जांच करने पर महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है। पता चला है कि फोन को आखिरी बार 30 मार्च को इस्तेमाल किया गया था।