Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kozhikode Train Fire: कोझिकोड में चलती ट्रेन में आग लगाने के आरोपी शाहरुख सैफी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Fri, 07 Apr 2023 11:33 AM (IST)

    Kozhikode Train Fire ट्रेन में यात्रियों पर पेट्रोल छिड़कर आग लगाने के आरोपी शाहरुख सैफी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मुंसिफ मजिस्ट्रेट जज ने कहा कि आरोपी शाहरुख सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सा उपचार के अधीन रहेगा।

    Hero Image
    Kozhikode Train Fire आरोपी शाहरुख सैफी को न्यायिक हिरासत

    कोझिकोड, एजेंसी। Kozhikode Train Fire केरल के कोझिकोड में चलती ट्रेन में यात्रियों पर पेट्रोल छिड़कर आग लगाने के आरोपी शाहरुख सैफी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मुंसिफ मजिस्ट्रेट जज ने कहा कि आरोपी शाहरुख सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सा उपचार के अधीन रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि मामले में आगे की कार्रवाई के लिए शहर के पुलिस आयुक्त राजपाल मीणा और मुंसिफ मजिस्ट्रेट जज सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, जहां कोझिकोड ट्रेन अग्निकांड का आरोपी शाहरुख सैफी भर्ती है।

    महाराष्ट्र से हुई गिरफ्तारी

    आरोपी शाहरुख को महाराष्ट्र की एटीएस ने केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए की सहायता से गिरफ्तार किया था। उसे महाराष्ट्र के रत्नागिरी से पकड़ गया था। इसके बाद एटीएस ने आरोपी को केरल पुलिस को सौंप दिया। जांच एजेंसी का कहना है कि इस घटना के पीछे कोई आतंकी साजिश भी हो सकती है।

    दिल्ली का रहने वाला है शाहरुख

    बता दें कि ट्रेन में आग लगाने का आरोपी शाहरुख दिल्ली के शाहीन बाग का रहने वाला है। मामले में केरल पुलिस ने आरोपी के घरवालों से दिल्ली में पूछताछ भी की थी। पुलिस ने आरोपी के घर की भी गहन जांच पड़ताल की थी।

    आरोपित की मां के अनुसार केरल पुलिस शाहरुख के भाइयों को भी साथ लेजाकर पूछताछ की। मां जमीला ने बताया कि शाहरुख 12वीं तक पढ़ा है और नोएडा में बढ़ई का काम करता था। वह 31 मार्च से घर से गायब था, जिसके बाद उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट शाहीन बाग थाने में दर्ज कराई।

    हमले की बात कबूली

    बता दें कि महाराष्ट्र पुलिस को वह जब मिला तो उसने कहा कि वह केरल से अजमेर जा रहा था और ट्रेन से गिर गया। आरोपी की बातों पर शुरू में पुलिस को शक नहीं हुआ, लेकिन खुफिया एजेंसी की खबर के बाद उसे फिर से तलाशा गया और वह स्टेशन पर सोता मिला। 

    आरोपी ने इसके बाद एटीएस की जांच में हमले की बात कबूली है। अब जांच एजेंसी आतंकी कनेक्शन की भी जांच कर रही है।