Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    One Nation One Election: एक साथ चुनाव पर कोविन्द पैनल ने की प्रगति की समीक्षा, पिछले साल किया गया था गठन

    By Jagran News Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Sun, 25 Feb 2024 04:15 AM (IST)

    शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की अध्यक्षता में एक राष्ट्र एक चुनाव पर उच्च स्तरीय समिति ने प्रगति की समीक्षा की और एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि समिति ने शनिवार को हुई बैठक में इस दिशा में किए गए अपने कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की। पैनल का गठन पिछले साल सितंबर में किया गया था।

    Hero Image
    एक राष्ट्र, एक चुनाव पर कोविन्द पैनल ने प्रगति की समीक्षा की (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की अध्यक्षता में एक राष्ट्र, एक चुनाव पर उच्च स्तरीय समिति ने शनिवार को प्रगति की समीक्षा की।

    एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि समिति ने शनिवार को हुई बैठक में इस दिशा में किए गए अपने कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। पैनल का गठन पिछले साल सितंबर में किया गया था।

    एक साथ चुनाव के लिए सिफारिशें करने का सौंपा कार्य

    इस समिति को मौजूदा संवैधानिक ढांचे को ध्यान में रखते हुए लोकसभा, राज्य विधानसभाओं, नगर पालिकाओं और पंचायतों के एक साथ चुनाव के लिए सिफारिशें करने का काम सौंपा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सत्तारूढ़ भाजपा और शिवसेना और जदयू सहित अन्य दलों ने एक साथ चुनाव की अवधारणा का समर्थन किया है। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने इस विचार को खारिज कर दिया है।