Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री मोदी ने किया देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन, स्कूली बच्चों संग किया सफर

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 06 Mar 2024 11:00 AM (IST)

    PM Modi in Kolkata पीएम मोदी दो दिवसीय बंगाल दौरे पर हैं। उन्होंने आज कोलकाता में 15 400 करोड़ रुपये की कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। वहीं उन्होंने अंडरवाटर मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने अंडरवाटर मेट्रों में बैठकर सफर भी किया। मेट्रो के अंदर पीएम मोदी ने बच्चों के साथ बातचीत की।

    Hero Image
    पीएम मोदी ने कोलकाता में अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन किया।(फोटो सोर्स: एएनआई)

    एएनआई, कोलकाता। PM Modi in Kolkata। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज (6 मार्च) 15, 400 करोड़ रुपये की कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। वो मंगलवार (5 मार्च) कोलकाता पहुंचे। पांच दिनों के भीतर पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी का यह दूसरा दौरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंडरवाटर मेट्रो को पीएम ने दिखाई हरी झंडी

    पीएम ने आज कोलकाता में देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने मेट्रो में बैठकर सफर किया। मेट्रो में उन्होंने कई छात्रों से बातचीत की।

    इसके अलावा पीएम मोदी ने ट्रेन में यात्रा करते हुए मेट्रो कर्मचारियों के साथ बातचीत भी की। ट्रेन में पीएम मोदी के साथ बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और डब्ल्यूबी एलओपी और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी भी मौजूद थे।

    एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर लगे मोदी-मोदी के नारे 

    मेट्रो में सफर करने के बाद पीएम मोदी कोलकाता में एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पहुंचे। वहां पर बड़ी तादाद में लोगों ने उनका स्वागत किया। यहां पर लोगों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए। 

    स्मरणानंद जी महाराज से मिलने पहुंचे पीएम

    पीएम मोदी कोलकाता पहुंचने के बाद सीधे दक्षिण कोलकाता के स्थित शिशु मंगल अस्पताल पहुंचे जहां पिछले कई दिनों से रामकृष्ण मिशन एवं मठ के अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद जी महाराज भर्ती हैं।

    यह भी पढ़ें: Underwater Metro In Kolkata: पानी के नीचे भरेगी रफ्तार, जानिए क्या-क्या होगा देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो में खास; 10 बड़ी बातें