Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता मेट्रो स्टेशन पर आपस में भिड़े छात्र, चाकू से कई वार कर नाबालिग को उतारा मौत के घाट

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 07:14 PM (IST)

    कोलकाता के दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन पर दो गुटों के बीच झगड़े में एक नाबालिग छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बहस मारपीट में बदल गई जिसके बाद एक छात्र ने दूसरे पर हमला कर दिया। घायल छात्र को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जाँच कर रही है और मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    चाकू से कई वार कर नाबालिग को उतारा मौत के घाट

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता से सटे दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार को दुस्साहसिक घटना घटी, जब भरी दोपहरी में छात्रों के दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष में एक नाबालिग छात्र की जान चली गई।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मेट्रो स्टेशन के टिकट काउंटर के सामने छात्रों के दो समूहों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और यह देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। हाथापाई के दौरान एक छात्र ने अपने दोस्त पर चाकू से तोबड़तोड़ हमला कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्र ने दोस्त पर किया चाकू से हमला

    लहूलुहान अवस्था में घायल नाबालिग छात्र को तुरंत पास के बरानगर राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से भीड़भाड़ वाले इस मेट्रो स्टेशन पर अफरातफरी मच गई।

    पुलिस के अनुसार, यह घटना दोपहर करीब 2.30 बजे घटी। मृतक किशोर की उम्र 17 वर्ष है और वह 11वीं कक्षा का छात्र था। वह दक्षिणेश्वर से सटे आलमबाजार का ही रहने वाला बताया जा रहा है।

    मारपीट में बदली मामूली बहस

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छात्रों का एक समूह मेट्रो से दक्षिणेश्वर आया था। स्टेशन से बाहर निकलने से पहले ही किसी बात पर उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया। बहस मारपीट में बदल गई।

    घटना की जांच में जुटी पुलिस

    खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने घटनास्थल को घेर लिया और जांच शुरू कर दी है। अभी तक घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। हिंसक मारपीट में कौन-कौन शामिल था, इसका अभी तक पता नहीं चला है। घटना के बाद सभी फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। फुटेज से युवकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

    वहीं, कोलकाता मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि पूरी घटना की जांच की जा रही है। घटना से मेट्रो परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है। मेट्रो अधिकारियों के अनुसार, स्टेशन के गैर टिकटिंग क्षेत्र में खून के धब्बे देखे गए। घटना का पता चलते ही पुलिस को तुरंत सूचित किया गया।

    कोलकाता मेट्रो के इतिहास में पहली बार ऐसी घटना

    इस घटना के सामने आते ही यात्री दहशत में हैं। कई लोगों को याद नहीं आ रहा है कि कोलकाता मेट्रो के इतिहास में ऐसी घटना पहले कभी हुई हो, जब स्टेशन परिसर के भीतर इस तरह से दो गुटों में हिंसक झड़प व छात्र दकी हत्या कर दी गई हो।

    इस घटना से मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। आखिरकार बैग में चाकू लेकर मेट्रो में कैसे चढ़ गया? मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने से पहले छात्र के बैग की जांच क्यों नहीं की गई? यात्री सवाल उठा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट में हंगामा, क्रू का आरोप- पैसेंजर ने लगाया 'हर हर महादेव' का नारा