Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धारदार हथियार से हमला और मौत... शख्स ने 10 साल बाद ऐसे लिया भाई की मौत का बदला

    Updated: Mon, 15 Dec 2025 05:54 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का में एक व्यक्ति ने 10 साल पहले अपने छोटे भाई की हत्या करने वाले आरोपी को मार डाला। मृतक आलम शेख एक तालाब पर ...और पढ़ें

    Hero Image

    भाई के हत्यारे को 10 साल बाद मौत के घाट उतारा

    जागरण संवाददाता, कोलकाता। मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का में एक शख्स ने 10 साल पहले अपने छोटे भाई की हत्या करने वाले आरोपित को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान 48 वर्षीय आलम शेख के रूप में हुई है, जो एक तालाब पर रात्रि चौकीदार के रूप में काम करता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि काम पर जाते समय उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया। मुख्य आरोपित की पहचान पन्ना शेख के रूप में हुई है। घटना के बाद वह फरार है।

    भाई के हत्यारे को 10 साल बाद मौत के घाट उतारा

    पुलिस के अनुसार, 2015 में जोड़ापुकुरिया गांव में आलम शेख और कई अन्य लोगों पर पन्ना शेख के भाई तौफीक शेख को घर से बाहर खींचकर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा था। फरक्का पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और आलम शेख को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में काफी समय जेल में बिताने के बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

    तौफीक शेख की हत्या के बाद उसका बड़ा भाई पन्ना शेख कथित तौर पर प्रतिशोध की आग में जल रहा था। आखिरकार प्रतिशोध की भावना से उसने आलम शेख की हत्या कर दी। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

    आरोपी की तलाश जारी

    आरोपित को पकडऩे के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने आलम शेख के शव को पोस्टमार्टम के लिए जांगीपुर उपमंडल अस्पताल भेज दिया। हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।