कोलकाता गैंगरेप की पीड़िता ने दिया पहले सेमेस्टर का एग्जाम, पिता बोले- मेरी बेटी बहादुर है, शर्म अपराधियों को आनी चाहिए
कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज की एक छात्रा ने जिसके साथ दुष्कर्म हुआ था प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा दी। छात्रा के पिता ने बताया कि उसने परीक्षा की तैयारी पर ध्यान केंद्रित किया और खुद को बाकी सब से अलग रखा। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी बहादुर है और अच्छे अंकों से जवाब देगी।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कालेज की प्रथम वर्ष की छात्रा ने अपने दो वरिष्ठ छात्रों एवं एक पूर्व छात्र द्वारा दुष्कर्म किए जाने के लगभग तीन हफ्ते बाद प्रथम सेमेस्टर (छमाही) की परीक्षा दी।
पीड़िता के परिवार ने गुरुवार को यह जानकारी दी। छात्रा के पिता ने बताया कि 25 जून की घटना के बाद से उसने प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा की मुकम्मल तैयारी पर ध्यान केंद्रित किया और खुद को अन्य सभी घटनाक्रमों, खबरों और चर्चाओं से अलग रखा।
पिता ने बेटी को बताया बहादुर
पिता ने कहा कि मेरी बेटी एक बहादुर लड़की है और जानती है कि वह अच्छे शैक्षणिक परिणामों से उन सभी को करारा जवाब दे सकती है, जो उस पर उंगली उठा रहे हैं। हमने उससे कहा कि अगर वह परीक्षा देने की ताकत हासिल कर लेती है, तो वह न्याय के लिए लड़ रहे अन्य लोगों के लिए एक मिसाल कायम करेगी। उसे शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है। ऐसी बर्बरता करने वाले अपराधियों को शर्म आनी चाहिए।
राज्य के उच्च शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं कि पीड़िता सुरक्षित महसूस करते हुए परीक्षा दे सके। छात्रा के साथ 25 जून को कॉलेज परिसर में सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। इस सिलसिले में पूर्व छात्र एवं संविदा कर्मचारी मनोजित मिश्रा और दो छात्रों- जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी तथा कॉलेज के एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।