Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता गैंगरेप की पीड़िता ने दिया पहले सेमेस्टर का एग्जाम, पिता बोले- मेरी बेटी बहादुर है, शर्म अपराधियों को आनी चाहिए

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 02:00 AM (IST)

    कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज की एक छात्रा ने जिसके साथ दुष्कर्म हुआ था प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा दी। छात्रा के पिता ने बताया कि उसने परीक्षा की तैयारी पर ध्यान केंद्रित किया और खुद को बाकी सब से अलग रखा। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी बहादुर है और अच्छे अंकों से जवाब देगी।

    Hero Image
    वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं (फोटो: पीटीआई)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कालेज की प्रथम वर्ष की छात्रा ने अपने दो वरिष्ठ छात्रों एवं एक पूर्व छात्र द्वारा दुष्कर्म किए जाने के लगभग तीन हफ्ते बाद प्रथम सेमेस्टर (छमाही) की परीक्षा दी।

    पीड़िता के परिवार ने गुरुवार को यह जानकारी दी। छात्रा के पिता ने बताया कि 25 जून की घटना के बाद से उसने प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा की मुकम्मल तैयारी पर ध्यान केंद्रित किया और खुद को अन्य सभी घटनाक्रमों, खबरों और चर्चाओं से अलग रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता ने बेटी को बताया बहादुर

    पिता ने कहा कि मेरी बेटी एक बहादुर लड़की है और जानती है कि वह अच्छे शैक्षणिक परिणामों से उन सभी को करारा जवाब दे सकती है, जो उस पर उंगली उठा रहे हैं। हमने उससे कहा कि अगर वह परीक्षा देने की ताकत हासिल कर लेती है, तो वह न्याय के लिए लड़ रहे अन्य लोगों के लिए एक मिसाल कायम करेगी। उसे शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है। ऐसी बर्बरता करने वाले अपराधियों को शर्म आनी चाहिए।

    राज्य के उच्च शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं कि पीड़िता सुरक्षित महसूस करते हुए परीक्षा दे सके। छात्रा के साथ 25 जून को कॉलेज परिसर में सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। इस सिलसिले में पूर्व छात्र एवं संविदा कर्मचारी मनोजित मिश्रा और दो छात्रों- जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी तथा कॉलेज के एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया है।

    यह भी पढ़ें- अब IIM कलकत्ता में महिला से दरिंदगी, हॉस्टल में बुलाकर छात्र ने किया रेप; आरोपी गिरफ्तार