Kolkata Gangrape: छात्रा से दुष्कर्म के बाद देशप्रिय पार्क में किससे मिलने गया था मनोजित मिश्रा? मोबाइल टावर डेटा से खुले राज
कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा ने अपने साथियों के साथ अपराध करने के बाद गार्ड रूम में शराब पी। उन्होंने सुरक्षा गार्ड को चुप रहने के लिए कहा। स्थिति को भांपते हुए एक प्रभावशाली व्यक्ति ने मनोजित को पीछे हटने की सलाह दी।
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कालेज में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा ने अपने दो साथियों प्रमित मुखर्जी और जैब अहमद के साथ 25 जून को अपराध करने के बाद रात को बाहर निकलने से पहले संस्थान के गार्ड रूम में काफी समय शराब पी।
तीनों ने सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी से घटना के बारे में चुप रहने के लिए भी कहा। जांच में पता चला कि 26 जून को अपराध के एक दिन बाद मनोजित ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए दक्षिण कोलकाता के देशप्रिय पार्क में एक प्रभावशाली व्यक्ति से संपर्क किया, जिसने पहले उसकी मदद की थी। हालांकि स्थिति को भांपते हुए व्यक्ति ने मनोजित को पीछे हटने की सलाह दी।
पुलिस स्टेशन के पास किस से मिला मनोजित?
अधिकारी ने कहा कि मुख्य आरोपी ने बचने के लिए अपने गुरुओं से मदद मांगी। मनोजित अपने गुरुओं से मिलने की कोशिश में शहर के विभिन्न हिस्सों जैसे राशबिहारी, देशप्रिय पार्क, गरियाहाट, फर्न रोड और बालीगंज स्टेशन रोड पर गया।
मोबाइल टावर डेटा से यह भी पता चला कि वह करया पुलिस स्टेशन के पास किसी से मिला था। अधिकारी ने कहा कि कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) से पता चला है कि 25 जून की घटना से पहले तीनों के बीच कई बार बातचीत हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।