'लापता किशोरी ढूंढो वरना पुलिस को जेल में डाल दूंगी'
तीन महीने से लापता किशोरी की तलाश में लापरवाही बरतने के मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने पुलिस को कड़ी फटकार लगाई। मंगलवार को न्यायाधीश नादिरा पाथेरिया ने कहा कि मुर्शिदाबाद जिले से लापता रितु सिंह (16) को 13 अगस्त तक पेश नहीं किया तो पुलिस वालों को जेल में डाल दूंगी।
कोलकाता [जागरण संवाददाता]। तीन महीने से लापता किशोरी की तलाश में लापरवाही बरतने के मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने पुलिस को कड़ी फटकार लगाई।
मंगलवार को न्यायाधीश नादिरा पाथेरिया ने कहा कि मुर्शिदाबाद जिले से लापता रितु सिंह (16) को 13 अगस्त तक पेश नहीं किया तो पुलिस वालों को जेल में डाल दूंगी।
शिकायतकर्ता के वकील ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी अजय दलुई को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है।
पुलिस रिपोर्ट देखे जाने की बात पर न्यायाधीश ने कहा-'उस रिपोर्ट में क्या लिखा है, मुझे मालूम है। रिपोर्ट को गंगा में फेंक देना चाहिए। मुझे मेरी बेटी वापस चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो ऊपर से नीचे तक सभी पुलिस कर्मियों को मैं जेल में डाल दूंगी।'
दरअसल, कोलकाता के पातीपुकुर की रहने वाली रितु सिंह (16) मुर्शिदाबाद में अपने मामा के घर गई थी, जहां गत छह मई को वो लापता हो गई। मामा ने पड़ोसी असीम दलुई, संतु दास, परेश दलुई व अजय दलुई के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।