Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता ATC को मिली फ्लाइट हाइजैक की सूचना, सुरक्षाबलों ने प्लेन को चारों ओर से घेरा; जानिए फिर क्या हुआ

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 05:55 PM (IST)

    कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एनएसजी ने काउंटर-हाइजैक और आतंकी हमला रोधी संयुक्त अभ्यास किया। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित करना और आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना था। अभ्यास में विमान अपहरण और आतंकवादी हमले जैसे परिदृश्यों का सामना करने की तैयारी का प्रदर्शन किया गया।

    Hero Image
    खुफिया ब्यूरो और गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने 'हाइजैकर्स' से वार्ता शुरू की (फोटो: पीटीआई)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। महानगर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएससीबीआई) पर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने 18-19 जुलाई की रात एक व्यापक काउंटर-हाइजैक और आतंकी हमला रोधी संयुक्त अभ्यास किया।

    यह अभ्यास विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों और हवाई अड्डे से जुड़े पक्षों के साथ समन्वय में किया गया, ताकि किसी जटिल सुरक्षा संकट की स्थिति में तैयारियों की जांच की जा सके। एनएससीबीआई सूत्रों के अनुसार, अभ्यास के तहत 18 जुलाई को रात 9:34 बजे एक ए320 विमान के 'हाइजैक' की झूठी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम ने विमान को चारों ओर से घेर लिया

    इसमें 75 डमी यात्री और चालक दल मौजूद थे। विमान को तत्काल आइसोलेशन बे में ले जाकर घेराबंदी की गई। शुरुआती प्रतिक्रिया में, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की त्वरित प्रतिक्रिया टीम ने विमान को चारों ओर से घेर लिया, जबकि खुफिया ब्यूरो (आईबी) और गृह मंत्रालय (एमएचए) के अधिकारियों ने 'हाइजैकर्स' से वार्ता शुरू की।

    जब वार्ता विफल रही, तो एनएसजी की काउंटर-हाइजैक टास्क फोर्स ने समन्वित अभियान चलाकर विमान पर धावा बोला। इस आपरेशन में सभी डमी यात्रियों और चालक दल को 'सुरक्षित रूप से बचाया' गया और 'हाइजैकर्स' को खत्म कर दिया गया। यह अभियान 19 जुलाई को सुबह 2:15 बजे समाप्त हुआ।

    आतंकरोधी अभ्यास भी किया गया

    • इसके साथ ही एक आतंकरोधी अभ्यास भी 18 जुलाई को रात 9:00 बजे शुरू हुआ, जिसमें एएआई कार्यालयों पर सशस्त्र आतंकवादी हमले का परिदृश्य रचा गया। 12 कर्मचारियों को बंधक बनाकर भवन की बिजली आपूर्ति काट दी गई। इस स्थिति से निपटने के लिए बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने परिसर को घेरा और अंदर घुसने की कोशिश की, लेकिन उन्हें 'कड़ी प्रतिरोध' और 'काल्पनिक हताहतों' का सामना करना पड़ा।
    • हाइजैक आपरेशन की समाप्ति के बाद एनएसजी की टीम ने ब्रीफिंग लेकर बंधक संकट को संभाला। एक योजनाबद्ध अभियान के तहत एनएसजी कमांडो ने छह 'आतंकवादियों' को मार गिराया और सभी 'बंधकों' को सुरक्षित बचा लिया। यह |परेशन सुबह 4:25 बजे समाप्त हुआ।
    • एनएससीबीआई सूत्रों के अनुसार, इन अभ्यासों का उद्देश्य नागरिक विमानन सुरक्षा से जुड़ी आपात परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया, एजेंसियों के बीच समन्वय और संकट प्रबंधन प्रक्रियाओं को परखना था।

    यह भी पढ़ें- कनाडा में विमान हाईजैक, अधिकारियों में मचा हड़कंप; पीछे से भेजा गया F-35 फाइटर जेट और...

    comedy show banner
    comedy show banner