Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें क्यों मनाया जाता है सशस्त्र सेना झंडा दिवस और क्या है इसका महत्व

    सशस्त्र सेना झंडा दिवस 7 दिसंबर 1949 से हर साल मनाया जाता है। यह भारतीय सशस्त्र सेना बलों के कर्मियों के कल्याण के लिए भारत की जनता से धन जमा करने के प्रति समर्पित एक दिन हैं। इस दिन शहीदों और वीर सेनानियों को समान्नित किया जाता है

    By Ashisha RajputEdited By: Updated: Tue, 07 Dec 2021 12:21 PM (IST)
    Hero Image
    जानें क्यों मनाया जाता है सशस्त्र सेना झंडा दिवस और क्या है इसका महत्व

    नई दिल्ली, एएनआइ। सशस्त्र सेना झंडा दिवस भारत के प्रत्येक सैनिक और देश के लिए जान न्योछावर करने वाले वीर शहीदों का सम्मान का दिन होता है, जो 7 दिसंबर, 1949 से हर साल मनाया जाता है। भारतीय सशस्त्र सेना बलों के कर्मियों के कल्याण के लिए भारत की जनता से धन जमा करने के प्रति समर्पित एक दिन हैं। इस दिन शहीदों और वीर सेनानियों के उन लोगों को समान्नित किया जाता है, जिन्होंने देश की रक्षा के किए दुश्मनों का मुकाबला किया है और अपना सबकुछ देश के नाम कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सशस्त्र सेना झंडा दिवस देश के नाम आपना जीवन करने वाले दिव्यांग पूर्व सैनिकों, युद्ध में वीर गति प्राप्त किए हुए सैनिकों की  विधवाओं, शहीदों के परिवार जनों की देखभाल करने के लिए मदद सुनिश्चित करता है और उनके प्रति हमारी प्रतिबद्धता और सम्मान का प्रतिक है।

    सैनिक देश की वो ढाल होते हैं, जो देश को हर खतरे और बुराइयों से बचाते हैं, सैनिक देश का वो गौरव हैं जो हमेशा देश का अभिमान बनके देश की रक्षा और मान बढ़ाते हैं। अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए बहुत से सैनिकों ने अपने प्राणों तक बलिदान दे देते हैं और देश के दुश्मनों का मुहतोड़ जवाब देने के लिए हमारे वीर सेनानी हमेशा तैयार रहते हैं, तभी तो भारत का वीर जावन दुश्मनों को कहता है--

    'जिसने भी हमें चुनौती दी उस पर आया है क्रोध सदा,

    संगीनों का संगीनों से हम लेते हैं प्रतिशोध सदा..

    हम तत्पर हैं, दोहराने को फिर कथा विजय अभियानों की,

    हम प्रहार करने वाले चिंता कर अपने प्राणों की...

    'सशस्त्र सेना झंडा दिवस' पर, पीएम मोदी ने नागरिकों से किया आग्रह

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 'सशस्त्र सेना झंडा दिवस' पर, नागरिकों से बलों के कल्याण में योगदान करने का आग्रह किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, 'सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर, मैं एक बार फिर हमारे सशस्त्र बलों के अनुकरणीय योगदान को स्वीकार करता हूं। उनकी दृढ़ता और साहस उत्कृष्ट है। मैं आप सभी से बलों के कल्याण के लिए योगदान करने का आग्रह करता हूं'

    रक्षा मंत्री ने सेनाओं किया नमन

    भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'सशस्त्र सेना झंडा दिवस' के मौके पर अपने अधिकारीक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर सेनाओं को नमन करते हुए कहा, 'सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर, मैं भारत की सेनाओं के शौर्य, पराक्रम और बलिदान को नमन करता हूँ।' उन्होंने आगे लिखा, 'मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूँ कि यह पूरा महीना 'गौरव माह' के रूप में मनाएं और सशस्त्र सेना ध्वज धारण कर Armed Forces Flag Day Fund में उदारतापूर्वक योगदान करें।