Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें क्‍या है प्रोजेक्‍ट आरोहण कहां और किसके लिए किया गया है शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल

    By Amit SinghEdited By:
    Updated: Thu, 17 Feb 2022 10:43 PM (IST)

    असम सरकार छात्रों के पूर्ण विकास के लिए एक चार वर्षीय कार्यक्रम शुरू कर रही है। इसके माध्यम से छात्रों का मार्गदर्शन करने के साथ उनके कौशल को सुधारने के लिए काम किया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए जा रहे इस कार्यक्रम को ‘प्रोजेक्ट आरोहण’ नाम दिया गया है।

    Hero Image
    असम सरकार शुरू करेगी प्रोजेक्‍ट आरोहण (एएनआई)

    गुवाहाटी, एएनआई: असम सरकार छात्रों के पूर्ण विकास के लिए एक चार वर्षीय कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। इसके माध्यम से छात्रों का मार्गदर्शन करने के साथ उनके कौशल को सुधारने के लिए काम किया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए जा रहे इस कार्यक्रम को ‘प्रोजेक्ट आरोहण’ नाम दिया गया है.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा ग्रुप के सहयोग से संचालित होगा प्रोजेक्ट

    प्रोजेक्ट के संबंध में गुरुवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने टाटा स्ट्राइव की सीईओ अनीता राजन से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने परियोजना के लिए टाटा ग्रुप से सहयोग की मांग रखी।

    सीएम सरमा ने ट्वीट कर दी जानकारी

    मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर बताया कि, प्रदेश के छात्रों का मार्गदर्शन करने और कौशल विकास को सुधारने के लिए असम सरकार एक चार वर्षीय कार्यक्रम की शुरूआत करेगी। इस परियोजना के संबंध में टाटा स्ट्राइव की सीईओ अनीता राजन से मुलाकात कर सहयोग की मांग रखी।

    गरीब छात्रों के विकास की कवायद

    असम सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, प्रोजेक्ट आरोहण दूर दराज के इलाकों में रहने वाले गरीब छात्रों के लिए हैं। इसके तहत ग्रामीण अंचलों में रहने वाले गरीब परिवारों के प्रतिभाशाली छात्रों का मार्गदर्शन किया जाएगा। साथ ही उनके कौशल विकास में भी मदद की जाएगी। प्रदेश सरकार ने माध्यमिक शिक्षा खंड की गुणवत्ता में सुधार के लिए महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों की एक श्रृंखला शुरू की है। इसी के तहत ' प्रोजेक्ट आरोहण', एक ऐसी पहल है, जो दूरस्थ, ग्रामीण और गरीब परिवारों के प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान और उनके अकादमिक करियर की निगरानी के लिए है। आरोहण पर एक वेब पोर्टल भी शुरू किया गया है।