Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PHOTOS: 75 किमी की स्पीड, ग्रीन सिग्नल... फिर कैसे हो गया ट्रेन हादसा? सामने आई बागमती एक्सप्रेस एक्सीडेंट की वजह

    Updated: Sat, 12 Oct 2024 10:27 AM (IST)

    मैसूर से दरभंगा जा रही बागमती ट्रेन शुक्रवार की रात तमिलनाडु में हादसे का शिकार हो गई। दक्षिण रेलवे ने मामले की जांच का आदेश दिया है। वहीं प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सिग्लन ग्रीन था। मगर ट्रेन मुख्य लाइन के बजाय लूप लाइन में चली गई। इस वजह से सामने खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। उधर रेलवे ने यात्रियों को स्पेशल ट्रेन से रवाना कर दिया है।

    Hero Image
    तमिलनाडु के कावराईपेट्टई के पास बड़ा ट्रेन हादसा। (फोटो- एएनआई)

    पीटीआई/आईएएनएस, चेन्नई। 11 अक्टूबर यानी शुक्रवार की रात को तमिलनाडु के कावराईपेट्टई के पास एक ट्रेन हादसा हुआ। यहां कर्नाटक के मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12578) के 12 डिब्बे शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे मालगाड़ी से टकराने के बाद बेपटरी हो गए। हादसे में 19 यात्रियों को चोट आई है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से चार यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस बीच दक्षिण रेलवे ने दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: बागमती एक्सप्रेस के एक्सीडेंट होने पर कई ट्रेनों के रूट बदले, पढ़ें पूरी लिस्ट यहां

    तो इस वजह से हुआ हादसा

    दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आर एन सिंह ने कहा, "ट्रेन को कावरपेट्टई स्टेशन पर नहीं रुकना था। चेन्नई से रवाना होने के बाद ट्रेन को हरी झंडी दी गई। ड्राइवर सिग्नल का सही तरीके से पालन कर रहा था। मगर ट्रेन मुख्य लाइन के बजाय लूप लाइन पर चली गई। इसी गलती में यह हादसा हुआ है।" उन्होंने हादसे की जांच की बात कही है। सिंह ने कहा कि हादसे में कोई हताहत नहीं है। दक्षिण रेलवे ने इस सेक्शन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का समय बदला है।

    75 किमी थी ट्रेन की स्पीड

    न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने रेलवे के सूत्रों के मुताबिक बताया कि ट्रेन करीब 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। बागमती एक्सप्रेस रात 8:27 बजे पोन्नेरी रेलवे स्टेशन को पार किया। इसके बाद उसे मुख्य लाइन के माध्यम से अगले स्टेशन कावराईपेट्टई से गुजरने के लिए हरी झंडी दी गई। दक्षिण रेलवे ने एक बयान में कहा, "कावराईपेट्टई स्टेशन में प्रवेश करते वक्त ट्रेन चालक दल को एक भारी झटका लगा। ट्रेन मुख्य लाइन पर आगे बढ़ने के बजाय लूप लाइन में जली गई। जहां वह मालगाड़ी से टकरा गई।

    एनडीआरएफ ने शुरू किया राहत एवं बचाव कार्य

    जानकारी के मुताबिक ट्रेन के पार्सल वैन में आग लग गई थी। हालांकि समय रहते दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। उधर, सूचना मिलते ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम तुरंत घटनास्थल पहुंची और युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

    बता दें कि शुक्रवार को तमिलनाडु में हुई ट्रेन हादसे की घटना ने ओडिशा हादसे की याद दिला दी। 2 जून 2023 को ओडिशा के बालासोर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था। यह हादसा भी कुछ इसी तरह हुआ था। हालांकि बालासोर हादसे में 290 यात्रियों की जान गई थी और 900 से अधिक लोग घायल हुए थे।

    यह भी पढ़ें: नहीं थम रही रेलवे के खिलाफ साजिश, अब ग्वालियर और रायबरेली में ट्रेन पलटाने की कोशिश; ऐसे टला बड़ा हादसा

    comedy show banner
    comedy show banner