Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए भारत में कितनी है अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की संख्या, किस राज्य में सबसे अधिक

    By Manish PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 20 Oct 2021 12:59 PM (IST)

    उत्तर भारत के किसी राज्य में फिलहाल दो से ज्यादा एयरपोर्ट नहीं हैं। अयोध्या और नोएडा में भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है। जिसके बाद उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मामले में सभी राज्यों से आगे निकल जाएगा।

    Hero Image
    सरकार वर्ष 2024 तक जेवर से भी अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं शुरू करने की तैयारी में है।

    नई दिल्ली, एजेंसी। देश में इस समय कुल 29 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (International Airport in India) हैं।  इसमें से सबसे अधिक चार-चार अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तमिलनाडु और केरल राज्य में हैं। कुशीनगर एयरपोर्ट (Kushinagar Airport) को अंतरराष्ट्रीय उड़ान की अनुमति मिलने के बाद यूपी में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की संख्या तीन हो गई है। उत्तर भारत के किसी राज्य में फिलहाल दो से ज्यादा एयरपोर्ट नहीं हैं। अयोध्या और नोएडा में भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है। जिसके बाद उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मामले में सभी राज्यों से आगे निकल जाएगा। सरकार वर्ष 2024 तक जेवर से भी अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं शुरू करने की तैयारी में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में हवाई अड्डों का प्रबंधन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा किया जाता है, जबकि नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारत में बुनियादी ढांचे के निर्माण, रखरखाव और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की वेबसाइट के अनुसार भारत में 487 हवाई अड्डे/हवाई पट्टियां हैं, जिनमें से एएआई कुल 137 हवाई अड्डों का प्रबंधन करता है जिसमें 29 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (3 सिविल एन्क्लेव), 10 सीमा शुल्क हवाई अड्डे (4 सिविल एन्क्लेव) और 103 घरेलू हवाई अड्डे (23 सिविल एन्क्लेव) शामिल हैं।

    जनसंख्या के लिहाज से भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है, लेकिन हवाई अड्डों की बात करें तो भारत अन्य देशों की तुलना में बहुत पीछे है। दुनिया में सबसे ज्यादा एयरपोर्ट अमेरिका में है, जिसकी संख्या 13,513 के करीब है। जबकि दूसरे स्थान पर ब्राजील है, जहां चार हजार से ऊपर हवाई अड्डे हैं। तीसरे स्थान पर भारत की तुलना में काफी छोटा देश मैक्सिको है जहां 1,700 से ऊपर एयरपोर्ट हैं।

    भारत में इंटरनेशनल एयरपोर्ट

    - राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश

    - श्री गुरु राम दास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अमृतसर, पंजाब

    - लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, गुवाहाटी, असम

    - बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, भुवनेश्वर, उड़ीसा

    - गया हवाई अड्डा, गया, बिहार

    - इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली

    - वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

    - सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अहमदाबाद, गुजरात

    - केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, बेंगलुरु, कर्नाटक

    - मैंगलोर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, मैंगलोर, कर्नाटक

    - कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, कोच्चि, केरल

    - कालीकट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, कोझीकोड, केरल

    - त्रिवेंद्रम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, तिरुवनंतपुरम, केरल

    - छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, मुंबई, महाराष्ट्र

    - डा. बाबासाहेब अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, नागपुर, महाराष्ट्र

    - जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, जयपुर, राजस्थान

    - चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, चेन्नई, तमिलनाडु

    - तिरुचिरापल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु

    - चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, लखनऊ, उत्तर प्रदेश

    - लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, वाराणसी, उत्तर प्रदेश

    - नेताजी सुभाष चंद्र बोस अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, कोलकाता, पश्चिम बंगाल

    - कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, कन्नूर, केरल

    - सूरत हवाई अड्डा, सूरत, गुजरात

    - देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट, इंदौर, मध्य प्रदेश

    - डाबोलिम हवाई अड्डा, डाबोलिम, गोवा

    - कोयंबटूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, कोयंबटूर, तमिलनाडु

    - शेख उल-आलम इंटरनेशनल एयरपोर्ट, श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर

    - इंफाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट, इंफाल, मणिपुर

    - मदुरै हवाई अड्डा, मदुरै, तमिलनाडु

    - बागडोगरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल

    - मैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मैंगलोर, कर्नाटक

    - चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट, चंडीगढ़

    - नासिक एयरपोर्ट, नासिक, महाराष्ट्र

    - वडोदरा एयरपोर्ट, वडोदरा, गुजरात

    - कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, कुशीनगर, उत्तर प्रदेश