Move to Jagran APP

7वें वेतन आयोग से आप के हिस्से में क्या आया-पढ़ें, खास रिपोर्ट

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशियों भरा रहा। सरकार ने वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है।

By Lalit RaiEdited By: Published: Wed, 29 Jun 2016 12:34 PM (IST)Updated: Thu, 30 Jun 2016 11:49 AM (IST)
7वें  वेतन आयोग से आप के हिस्से में क्या आया-पढ़ें, खास रिपोर्ट

नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद केंद्र सरकार ने कल सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंज़ूरी दे दी। सरकार के फैसले का कहीं विरोध है तो कहीं खुशी भी है। कर्मचारियों की सेलरी में करीब 23.6 फीसद का इजाफा होगा। कर्मचारियों को 1 जनवरी, 2016 से बढ़ी हुई सैलरी का एरियर भी मिलेगा।

loksabha election banner

मेडिकल लीव में हुए बदलाव

मेडिकल लीव प्रणाली में बदलाव किया गया है। बीमारी के हालात में कर्मचारियों को पूरा वेतन मिलेगा। हॉस्पिटल लीव, स्पेशल डिसेब्लिटी लीव और सिक लीव को मिला कर छुट्टी का एक नया ढांचा तैयार किया गया है। इसे वर्क रिलेटेड इलनेस एंड इंजरी का नाम दिया गया है।

घर बनाने में होगी आसानी

अब कर्मचारियों को घर बनाने में आसानी होगी। नए वेतनमान के बाद अब साढ़े सात लाख की जगह 25 लाख रुपए एडवांस के तौर पर मिलेंगे। इसके अलावा मेडिकल, ट्रांसफर, सरकारी दौरे और एलटीसी में ब्याज रहित एडवांस मिलेगा।

ग्रेच्युटी की सीमा में इजाफा

ग्रेच्युटी की सीमा 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख कर दी गयी है। खास बात है कि अगर डीए में 50 फीसद की बढ़ोतरी होती है तो ग्रेच्युटी में 25 फीसद की बढ़ोतरी होगी।

इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट कर बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 23 फीसद से ज्यादा का इजाफा होगा।

Cabinet clears final payout based on #7thPayCommission . Government employees to get 23% plus increment in salary.— Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) June 29, 2016

वित्त मंत्री ने सातवें वेतन आयोग को मंजूरी मिलने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को बधायी दी।

Congratulations to central government officers, employees & pensioners on a historic rise in their salary & allowances through the 7th CPC.

सभी राज्यों में एक साथ लागू हो सातवां वेतन आयोग

-सरकार के फैसले के बाद करीब 47 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा।

-कैबिनेट के फैसले के बाद 52 लाख पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा।

-सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को 1 जनवरी 2016 से लागू किया जाएगा।

-कर्मचारियों के वेतन में 23.6 फीसद की बढ़ोतरी की गयी है।

-मूल वेतन में 14.6 फीसद की बढ़ोतरी की गयी है, जो दूसरी सुविधाओं के मिलकर 23.6 फीसद है।

-सरकार के इस फैसले के बाद सरकारी खजाने पर 1.02 लाख करोड़ का असर होगा।

- वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने के बाद सरकार को जीडीपी का .7 फीसद खर्च करना होगा।

- सरकार ने कर्मचारियों के वेतन के मद में 2016-17 के 70 हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था की है।

- फरवरी 2014 में तत्कालीन यूपीए सरकार ने सातवें वेतन आयोग का गठन किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.