Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CoronaVirus Effect : जानिए देशभर का हाल, 12 राज्‍यों में स्‍कूल- कॉलेज बंद, कई राज्‍यों में स्‍वीमिंग पुल, मॉल, जिम भी बंद

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Fri, 13 Mar 2020 11:38 PM (IST)

    कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई राज्यों ने पहले ही शिक्षण संस्थान बंद कर दिए हैं। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में सभी एंट्री गेट पर आने वालों की स्क्रीनिंग की जाएगी।

    CoronaVirus Effect : जानिए देशभर का हाल, 12 राज्‍यों में स्‍कूल- कॉलेज बंद, कई राज्‍यों में स्‍वीमिंग पुल, मॉल, जिम भी बंद

    नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई राज्यों ने पहले ही शिक्षण संस्थान बंद कर दिए हैं। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्‍ली, मध्‍य प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, जम्‍मू-कश्‍मीर, पंजाब, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक और ओडिशा और मणिपुर में भी इस बाबत आदेश पास हो गया। उप्र में 22 मार्च तक शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे तो हरियाणा में 31 मार्च तक। बिहार में भी सभी सरकारी, निजी स्कूल तथा कॉलेज व कोचिंग संस्थानों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। पंजाब में भी सरकारी स्कूलों को 31 तक बंद करने के आदेश राज्य सरकार ने दिया है। उत्तराखंड में भी 31 तक सभी निजी और सरकारी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में सभी एंट्री गेट पर आने वालों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके लिए जल्द ही स्क्रीनिंग मशीन सभी गेट पर लगाई जाएगी। बिहार में सरकारी दफ्तरों में रोटेशन के आधार पर कर्मियों को बुलाया जाएगा। अगर दस कर्मी किसी दिन आते हैं तो उन्हें अगले दिन नहीं बुलाया जाएगा। सरकारी दफ्तरों में कंजेशन (भीड़) न हो इसका ध्यान रखा जाएगा।

    आइये प्‍वांट्स के जरिए समझते हैं कि किन राज्‍यों ने कोरोना वायरस को लेकर क्‍या-क्‍या कदम उठाएं हैं

    उत्तर प्रदेश

    -जिन शिक्षण संस्थानों में परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, वहां यथावत चलेंगी

    -सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक, सरकार भी नहीं मनाएगी तीन साल पूरा होने का जश्न

    -आगरा में दो महीने में ताज के 2.2 लाख पर्यटकों में कमी आई है।

    दिल्ली

    -जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में सभी कक्षाएं, व्याख्यान, प्रेजेंटेशन व परीक्षाएं 31 मार्च तक रद।

    -जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 31 तक सभी कक्षाएं बंद।

    हरियाणा

    -राजनीतिक रैलियों पर प्रतिबंध।

    -धार्मिक समागम और खेल आयोजनों पर भी लगाई गई रोक

    -हर तीन दिन में समीक्षा करेंगे गृह व स्वास्थ्य मंत्री विज

    -आइआइएम रोहतक का दीक्षांत समारोह स्थगित।

    -फतेहाबाद जिले के सभी डाक्टरों की छुट्टी रद।

    पंजाब

    -पटियाला में विदेश से आए दो लोगों को गांव छोड़ने का फरमान।

    -लुधियाना में आयात व निर्यात बाधित। चीन से आयात लगभग बंद।

    -यूरोप व एशिया के देशों में ऑर्डरों की डिलीवरी रोकी।

    -चीन, अमेरिका, थाईलैंड जैसे देशों से आने वाले फलों का आयात भी बंद।

    जम्मू

    -लापरवाही बरतने पर नोडल अधिकारी डॉ. शफाकत खान निलंबित।

    -जम्मू में सभी शापिंग मॉल, स्वीमिंग पूल, जिम और क्लबों को बंद करने के निर्देश।

    -सार्वजनिक गाड़ि‍यों के इस्तेमाल कम करने को कहा गया।

    बिहार

    -सूबे के सभी सिनेमा हॉल, पार्क, चिडि़याघर व संग्रहालय 31 मार्च तक बंद रहेंगे।

    -22 मार्च तक होने वाले बिहार दिवस के तीन दिवसीय आयोजन भी रद।

    -राजद का 14 मार्च से राजगीर में होने वाला प्रशिक्षण शिविर को स्थगित।

    बंगाल

    -अप्रैल तक नहीं होगा कोई खेल आयोजन।

    -रविवार को ईस्टबंगाल-मोहनबगान में होने वाला डर्बी मैच भी स्थगित।

    ओडिशा

    - 31 मार्च तक शिक्षा संस्थान, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल सब बंद

    -कोरोना से निपटने को 200 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज मंजूर

    छत्तीसगढ़

    -इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़, राजनांदगांव में विदेशी छात्रों पर रोक।

    हिमाचल प्रदेश

    -अगले आदेश तक मेलों व खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन पर रोक।

    -कोई भी सरकारी अधिकारी अगले आदेश तक विदेश दौरे पर नहीं जाएगा।

    -धार्मिक आयोजनों में जनसाधारण को एकत्र न होने के दिशानिर्देश। लोगों को धार्मिक यात्राएं स्थगित करने के लिए कहा गया।

    उत्तराखंड

    -नेपाल सीमा से सटी आठ चौकियों पर 22968 लोगों की स्क्रीनिंग

    -राज्य-जिला स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम गठित