Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना UAN नंबर के चैंक कर सकते हैं PF अकाउंट का बैलेंस, यहां जानें आसान तरीका

    By Ayushi TyagiEdited By:
    Updated: Sat, 09 Nov 2019 01:09 PM (IST)

    PF बैलेंस चेक करना बेहद जरुरी है लेकिन यदि हम अपना UAN नंबर भूल जाएं तो कैसे इसकी जानकारी हासिल करें। यहां जानें बिना UAN नंबर के PF बैलेंस चेक करने का तरीका।

    बिना UAN नंबर के चैंक कर सकते हैं PF अकाउंट का बैलेंस, यहां जानें आसान तरीका

    नई दिल्ली, जागरण डेस्क। जिंदगीभर कमाई गई जमापूंजी यानी की पीएफ बुढ़ापें में नौकरीपेशे वालों के लिए कितना जरुरी होता है इससे हम सभी वाकीफ हैं। एक पीएफ या ईपीएफ एक निवेश निधि योजना है जिसमें कर्मचारी और नियोक्ता या सरकार दोनों योगदान कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएफ कई प्रकार के होते हैं, जैसे रिकॉग्नाइज्ड प्रोविडेंट फंड Recognized Provident Fund (RPF), अनरिकॉग्नाइज्ड प्रोविडेंट फंड (UPF) पब्लिक प्रोविडेंट फंड  (PPF) या फिर इम्प्लोई प्रोविडेंट फंड (EPF)। चाहे आपका कोई भी पीएफ अकाउंट हो उसमें अपना बैल्स आपको हमेशा चैक करते रहना चाहिए। आप अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के जरिए अपना बैलेंस चैंक कर सकते हैं। लेकिन, UAN नंबर इतना बड़ा होता है की कई बार हम इसे भूल जातें है। चलिए तो हम आपको बताते हैं कि यदि आप इसे भूल जाएं तो कैसे अपने ईपीएफ अकाउंट का बैलेंस चैंक कर सकते हैं। सबसे पहले आपको बता दें कि UAN नंबर के जरिए आप अपने पीएफ स्टेटमैंट चैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको EPFO के स्टैटमेंट का इंतजार नहीं करना पड़ता है। 

    ऐसे करें  बिना (UAN) के बैलेंस चैक

    - सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं।

    - साइट पर आने के बाद वेबसाइट के होमपेज पर क्लिक टू नो ईपीएफ बैलेंस पर क्लिक करें

    - इतने करने के साथ ही आपको सीधें epfoservices.in/epfo/ पर भेज दिया जाएगा।

    - यहां आने के बाद मेंबर बैलेंस इनफोर्मेशन पर अपने बैलेंस चैक कर सकते हैं।

    क्या है UAN नंबर

    सबसे पहले आपको बता दें कि UAN 12 संख्या का यूनीक नंबर होता है। इस नंबर के जरिए आप अपने पीएफ स्टेटमैंट चैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको EPFO के स्टैटमेंट का इंतजार नहीं करना पड़ता है। ईफीएफओ यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) की सर्विस देता है। अपने इपीएफ अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए यूनिवर्सल नंबर की जरुरत होती है।