Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए कौन थी इशरत जहां और कैसे हुआ एनकाउंटर

    By anand rajEdited By:
    Updated: Thu, 11 Feb 2016 07:35 PM (IST)

    15 जून 2014 को अहमदाबाद में हुए एक एनकाउंटर में मारे गए चार लोगों में इशरत जहां भी शामिल थी।

    नई दिल्ली। इशरत जहां के बारे में 15 जून 2004 तक कोई कुछ नहीं जानता था लेकिन इसी दिन अहमदाबाद में हुए एक एनकाउंटर में चार लोग मारे गए जिनमें से एक थी इशरत जहां। इसके बाद से यह नाम पूरे देश में हर किसी की जबान पर आ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर जांच एजेंसियों के मतभेद रहे तो वहीं राजनीतिक दलों ने भी जमकर रोटियां सेकी। कांग्रेस और एनसीपी ने इशरत जहां को बेकसूर बताते हुए उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।

    आइए जानते हैं इशरत जहां से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें:

    • 15 जून 2004 को अहमदाबाद में हुए एनकाउंटर में चार लोग मारे गए थे जिनके नाम थे इशरत जहां, जावेद उर्फ प्रणेश पिल्लई, अमजद अली राणा और जीशान जौहर।
    • यह एनकाउंटर डीआईजी डीजी वंजारा की टीम द्वारा किया गया था जिन्हें बाद में सोहराबुद्दीन शेख के फर्जी एनकाउंटर के आरोप में जेल भेज दिया गया।
    • इशरत जहां मुंबई के मुंब्रा में रहने वाली 19 वर्षीय युवती थी जो गुरु नानक खालसा कॉलेज में बी.एससी की छात्रा थी।
    • एनकाउंटर के बाद पुलिस ने दावा किया था कि ये चारों नरेंद्र मोदी की हत्या करने आए थे और खुफिया एजेंसी के इनपुट के आधार पर यह एनकाउंटर किया गया।
    • बाद में इशरत जहां के एनकाउंटर को फर्जी बताया गया और इसे लेकर राजनीति शुरू हो गई।
    • जहां एक तरफ आईबी उसे आतंकी बताती रही वहीं कई संगठन इशरत जहां के लिए न्याय मांगने निकल पड़े।
    • इस एनकाउंटर को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेता अमित शाह पर भी आरोप लगाए गए थे।
    • इस मामले में अमित शाह को भी नोटिस जारी हुआ था लेकिन उन्हें बाद में अदालत ने बेकसूर करार दिया।
    • इस एनकाउंटर में कई पुलिस अधिकारी भी घेर में आए थे।
    • ये भी पढ़ेंः इशरत जहां लश्कर-ए-तैयबा की फिदायीन थीः डेविड हेडली