Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक में क्रैश हुआ एयरफोर्स का ट्रेनी विमान, बाल-बाल बची दोनों पायलट की जान

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Thu, 01 Jun 2023 01:52 PM (IST)

    भारतीय वायुसेना का एक किरण प्रशिक्षण विमान कर्नाटक के चामराजनगर के मकाली गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक महिला पायलट समेत दोनों पायलट सुरक्षित हैं। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।

    Hero Image
    भारतीय वायुसेना का एक किरण प्रशिक्षण विमान कर्नाटक में दुर्घटनाग्रस्त

    नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय वायुसेना का एक किरण प्रशिक्षण विमान कर्नाटक के चामराजनगर के मकाली गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक महिला पायलट समेत दोनों पायलट सुरक्षित हैं। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं। इस घटना की जानकारी एक IAF अधिकारी ने दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेलगावी में हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग 

    नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कर्नाटक के बेलगावी में ट्रेन‍िंग एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग मामले में विस्तृत जांच के आदेश दिए थे। सांबरा एयरपोर्ट के पास मंगलवार को रेडबर्ड एविएशन से संबंधित टू-सीटर ट्रेन‍िंग एयरक्राफ्ट ने इमरजेंसी लैंडिंग की थी।

    उड़ान के दौरान आई तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग की बात कही गई थी। दोनों पायलटों को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें उपचार के लिए वायु सेना के अस्पताल ले जाया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner