किरण बेदी ने दिया नया नारा ‘बेटी बचाओ अपनी अपनी’
रोहतक गैंगरेप मामले पर किरण बेदी ने कहा कि देश के माता-पिता को अपने बेटों पर नजर रखनी चाहिए और यह समझना जरूरी है कि उनका बेटा बड़ा होकर किस तरह का इंस ...और पढ़ें

पुडुचेरी (एएनआई)। 20 वर्षीय युवती के साथ क्रूर गैंगरेप और मर्डर पर बोलते हुए पूर्व आइपीएस आफिसर व वर्तमान में पुडुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी ने मंगलवार को कहा कि देश के माता-पिता को अपने बेटों पर नजर रखनी चाहिए और इस बात के प्रति सतर्क होना चाहिए कि उनका बेटा किस माहौल में बड़ा हो रहा है, वह सोसायटी के लिए एक संपत्ति बन रहा है या समाज पर धब्बा बनने की दिशा में जा रहा है।
बेदी ने आगे कहा, 'हरियाणा में हुए रेप व मर्डर जैसे मामलों से पता चलता है कि जब तक माता-पिता अपनी जिम्मेदारी समझ बच्चों पर नजर नहीं रखेंगे तब तक रुह कंपा देने वाली ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। उन्होंने भारत में महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान खींचा और ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की जगह देश को नया नारा ‘बेटी बचाओ अपनी अपनी’ दिया।
उन्होंने आगे कहा, ‘माता-पिता बेटों की चाहत रखते हैं लेकिन कैसा बेटा? ऐसा बेटा जो उनका भविष्य सुरक्षित बनाए और समाज की संपत्ति बने या ऐसा बेटा जो समाज पर धब्बा साबित हो। अच्छी परवरिश समाज के लिए हितकर साबित होती है, उसे रक्षक देती है।'
बेदी ने आगे कहा, 'बेटियों पर कड़ी नजर रखी जाती है और उन्हें समाज से डरना सिखाया जाता है, वहीं लड़कों को खुला छोड़ दिया जाता है। वे जब चाहे घर से बाहर जा सकते हैं, जब चाहे वापस आ सकते हैं, वे जहां मर्जी जा सकते हैं। कई बार तो वे शराब पीकर नशे में घर लौटते हैं, पर उन्हें कुछ नहीं कहा जाता।' बेदी ने ऐसे बेटों के बारे में बात करते हुए कहा कि ऐसे लड़के खराब संगत में बड़े होते हैं और आखिरकार मां-बाप भी उनके सामने बेबस हो जाते हैं। बेदी ने आगे कहा कि ये वही मां-बाप हैं जो बेटियों को कई काम करने से रोकते हैं और बेटों से डर के जीते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।