कंधार विमान अपहरण कांड के एक अपहरणकर्ता की हत्या, कराची में चला रहा था फर्निचर स्टोर
कराची में जाहिद अखुंद के नाम से फर्नीचर स्टोर चलाने वाले इब्राहिम को एक मार्च को फर्नीचर गोदाम में ही उसको गोली मार दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक इब्राह ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। कंधार विमान अपहरण कांड में शामिल एक आतंकी की पाकिस्तान के कराची में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। 24 दिसंबर, 1999 को नेपाल के काठमांडू से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले इंडियन एयरलाइंस के विमान (उड़ान संख्या आइसी-814) को हाईजैक कर अफगानिस्तान के कंधार ले जाया गया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मारे गए अपहरणकर्ता की पहचान मिस्त्री जहूर इब्राहिम के रूप में हुई है। उसकी एक मार्च को पाकिस्तान के कराची में अख्तर कालोनी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह जाहिद अखुंद के नाम से वहां रह रहा था और एक फर्नीचर स्टोर खोल रखा था।
रिपोर्ट के मुताबिक इब्राहिम को उसके फर्नीचर गोदाम के अंदर ही उसके सिर में दो गोली मारी गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को इलाके की रेकी करते देखा गया। एक ने हेलमेट पहन रखा था तो दूसरे ने मास्क से अपना चेहरा छिपाया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इब्राहिम को कराची में दफनाया गया जिसमें आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद सरगना मसूद अजहर का भाई रऊफ असगर भी शामिल हुआ था। भारतीय अधिकारियों ने पहले था कि इब्राहिम ने ही विमान में रिपन कात्याल की चाकू मार कर हत्या कर दी थी। बाद में तीन आतंकवादियों मसूद अजहर अल्वी, सैयद उमर शेख और मुश्ताक अहमद जरगर की रिहाई के बाद विमान में सवार अन्य 170 लोगों को आतंकियों ने छोड़ा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।