जैसलमेर का खेतसिंह हत्या मामला; सांप्रदायिक तनाव के बीच पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गांव, भीड़ पर लाठी चार्ज
जैसलमेर के खेत सिंह हत्याकांड के मामले ने तूल पकड़ लिया जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है।स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस छोड़नी पड़ी साथ ही लाठी चार्ज कर भीड़ होती तभी तक किया गया। भीड़ के द्वारा पथराव में कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं।आक्रोशित ग्रामीणों ने चौराहों पर केबिनों को आग लगाने के साथ वहां मौजूद वाहनों को भी आग हवाले कर दिया।

जेएनएन, जैसलमेर। जैसलमेर जिले के डांगरी गांव में हुए खेत सिंह हत्याकांड के मामले ने तूल पकड़ लिया ,जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस छोड़नी पड़ी साथ ही लाठी चार्ज कर भीड़ होती तभी तक किया गया। भीड़ के द्वारा पथराव में कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं।
पुलिस ने 26 प्रदर्शनकारियों को पकड़ा
आक्रोशित ग्रामीणों ने चौराहों पर केबिनों को आग लगाने के साथ वहां मौजूद वाहनों को भी आग हवाले कर दिया। पुलिस ने 26 प्रदर्शनकारियों को पकड़ा है। पूरा गांव में छावनी में तब्दील है।
पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज खुद मौके पर मौजूद हैं। किसान खेत सिंह की मंगलवार रात हिरण शिकार रोके जाने को लेकर हत्या कर दी गई थी।
खेत सिंह हत्याकांड ने क्षेत्र में सनसनी मचा दी
जैसलमेर जिले के डांगरी गांव में मंगलवार रात हुए खेत सिंह हत्याकांड ने क्षेत्र में सनसनी मचा दी है। शिकार विरोध को लेकर हुई इस हत्या ने गांव को सांप्रदायिक तनाव की आग में झोंक दिया है।
घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को डिटेन भी किया है। लेकिन घटना के विरोध में ग्रामीणों ने धरना दिया है और गांव में मस्जिद और आसपास बने घरों के अतिक्रमण हटाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने कुछ दुकानों को जला दिया
इसको लेकर ग्रामीणों ने कुछ दुकानों को जला दिया और पत्थरबाजी भी की, जिसको कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और मौके पर मौजूद लोगों को खडेदने के लिए आंसू गैस भी छोड़ी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अभिषेक शिवहरे और जिला कलेक्टर भी मौके पर मौजूद हैं। वहीं पुलिस महानिरीक्षक रेंज राजेश मीणा भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं।
500 से अधिक जवानों को बुलाकर गांव में तैनात किया
पुलिस ने जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर और सिरोही से 500 से अधिक जवानों को बुलाकर गांव में तैनात किया है ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके। । किसान की हत्या से जुड़े मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।