Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: खरगोन नागलवाड़ी से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, कई घायल

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 11:39 PM (IST)

    खरगोन में नागलवाड़ी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वाहन के पलटने से 13-14 लोग घायल हो गए। घायलों में बालिका रिंकी गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज जिला अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है। दुर्घटना मंगलवार अंचलवाड़ी तिरी फाटे के पास हुई। सांघवी और पनवाडा के 30 से ज्यादा ग्रामीण नागलवाड़ी दर्शन के लिए गए थे।

    Hero Image
    खरगोन में हुए भयंकर एक्सीडेंट में कई लोग जख्मी।

    जेएनएन, खरगोन। नागलवाड़ी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन पलटी खा गई। जिसमें 13 से 14 लोग घायल हो गए। इसमें बालिका रिंकी गंभीर है। जिसका इलाज जिला अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है।

    अन्य मरीजों को चोट आई है। जानकारी अनुसार, मंगलवार को रात करीब 9.30 बजे ग्राम अंचलवाड़ी तिरी फाटे के पास घटना हुई है।

    दर्शन करके लौट रहे थे श्रद्धालु 

    सांघवी और पनवाडा के 30 से ज्यादा ग्रामीण पिकअप में बैठकर नागलवाड़ी दर्शन के लिए गए थे। लौटने पर एक ट्रैक्टर सामने आ गया। इससे पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायलों में अधिकांश बच्चे हैं। जिनकी उम्र 15 से 20 के बीच है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवसः मध्यप्रदेश में बाघ की दहाड़ बरकरार