Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खंडवा में टला बड़ा रेल हादसा, दो हिस्सों में टूटी हुई थी पटरी और ऊपर से निकल गई आधी ट्रेन; कीमैन की तेजी आई काम

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 12:52 PM (IST)

    खंडवा जिले में एक बड़ा रेल हादसा टल गया। बरुड छनेरा में रेलवे पटरी दो हिस्सों में टूट गई थी जिसे कीमैन ने देख लिया। कीमैन ने तुरंत इटारसी से भुसावल जा रही 04159 हॉलिडे स्पेशल ट्रेन को रुकवा दिया। रेलवे कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक को सुधारने का काम शुरू कर दिया है। यात्रियों को घटना की जानकारी होने पर वे डर गए।

    Hero Image
    Khandwa Rail Accident Averted खंडवा में टला हादसा। (फोटो- जागरण)

    डिजिटल डेस्क, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा। यहां भोपाल रेल डिविजन के बरुड छनेरा में रेलवे पटरी एक जगह से दो हिस्सों में टूट गई थी। कीमैन ने पटरी पर क्रेक देखकर उस पर से गुजर रही ट्रेन को रुकवा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे का शिकार होते बची हॉलिडे स्पेशल ट्रेन

    इसके बाद उसने ट्रैक से जा रही 04159 हॉलिडे स्पेशल ट्रेन को रुकवा दिया। यह ट्रेन इटारसी से भुसावल की ओर जा रही थी। सूचना मिलने के बाद रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और रेलवे ट्रैक को सुधारने का काम शुरू हो गया है।

    हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया कि पटरी का हिस्सा किस वजह से टूटा। उधर रेल में सवार यात्रियों को जब इस घटना के बारे में पता चला तो वे सहम गए थे।

    ट्रेन टूटे हुए रेलवे ट्रैक पर ही खड़ी है, अब सभी यात्री इसके सुधरने का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है क‍ि अगर कीमैन का ध्यान टूटी पटरी की ओर नहीं जाता तो ट्रेन ट्रैक से उतर सकती थी। ऐसे में एक बड़ा रेल हादसा हो सकता था।