Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक में विधानसभा अध्यक्ष के लिए कांग्रेस की ओर से खादर ने भरा नामांकन, वरिष्ठ विधायकों ने कर दिया था मना

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Wed, 24 May 2023 12:18 AM (IST)

    खादर पिछली विधानसभा में विपक्ष के उप नेता भी रहे। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार मंत्री बनने के इच्छुक कई वरिष्ठ विधायक विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते थे। इसके बाद पार्टी नेतृत्व ने खादर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए मनाया।

    Hero Image
    कांग्रेस आलाकमान ने खादर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए मनाया।

    बेंगलुरु, पीटीआई। पूर्व मंत्री और पांच बार के विधायक यूटी खादर ने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। मंगलुरु से विधायक खादर ने मुख्यमंत्री सिद्दरमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार व अन्य कांग्रेसी नेताओं की मौजूदगी में विधानसभा सचिव कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव बुधवार को होना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परंपरा के अनुसार, सत्तारूढ़ पार्टी के प्रत्याशी को आमतौर पर सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष के रूप में चुना जाता है। यदि 53 वर्षीय खादर कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष चुने जाते हैं तो वह इस पद पर पहले मुस्लिम नेता होंगे।

    नेतृत्व ने खादर को अपना नामांकन दाखिल करने के लिए मनाया

    खादर पिछली विधानसभा में विपक्ष के उप नेता भी रहे। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार मंत्री बनने के इच्छुक कई वरिष्ठ विधायक विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते थे। इसके बाद पार्टी नेतृत्व ने खादर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए मनाया।

    इस मौके पर मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने कहा कि मैंने उनके नाम का प्रस्ताव दिया और डिप्टी सीएम शिवकुमार ने समर्थन किया। नामांकन दाखिल किया जा चुका है। शिवकुमार ने कहा कि खादर भले ही उम्र में छोटे हों लेकिन वह वरिष्ठ और अनुभवी विधायक हैं।

    खादर ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें विधानसभा अध्यक्ष की संवैधानिक और सम्मानित भूमिका निभाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि हर कोई मंत्री बन सकता है लेकिन हर कोई अध्यक्ष नहीं बन सकता। यह एक बड़ा अवसर है और वह सभी को साथ लेकर जनसेवा के लिए ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ सदन को चलाने का काम करेंगे।