Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पति ने अश्लील वीडियो बनाने पर मजबूर किया, ससुर मुझे जबरदस्ती...', केरल की महिला ने सुसाइड नोट में लिखी दर्दनाक आपबीती

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 10:55 PM (IST)

    शारजाह में केरल की 33 वर्षीय विपंचिका मणि ने अपनी डेढ़ साल की बेटी की हत्या कर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में विपंचिका ने पति और ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उसने भावनात्मक और शारीरिक उत्पीड़न का दावा किया साथ ही पति पर अश्लील वीडियो बनाने के लिए मजबूर करने और ससुर पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया।

    Hero Image
    केरल की रहने वाली महिला ने पति पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप।(फोटो सोर्स: जागरण)

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। केरल की रहने वाली 33 वर्षीय विपंचिका मणि ने 8 जुलाई को कथित तौर पर अपनी डेढ़ साल की बेटी की हत्या कर दी और फिर खुद को आत्महत्या कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में महिला ने दावा किया कि उसके पति और ससुरालवालों ने उसके साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी थी।

    दहेज के लिए मुझे किया गया प्रताड़ित:  विपंचिका मणि

    केरल के कोल्लम की रहने वाली विपिंचका ने फेसबुक अकाउंट पर सुसाइड नोट लिखा था। विपिंचका ने दावा किया कि उसे भावनात्मक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। विपंचिका ने कहा, मैं चुपचाप उनका उत्पीड़न सहती रही। वे कहते थे कि शादी में उन्हें दहेज में कार नहीं मिला।

    शादी भी उतनी भव्य नहीं थी। वे लोग मुझे बेघर और कंगाल कहते। साढ़े चार साल पहले हुई थी शादीसुसाइड नोट में मणि ने आगे दावा किया कि वो दुबई की एक प्राइवेट कंपनी में फाइलिंग क्लर्क के रूप में काम करती थी। उन लोगों के पास पर्याप्त पैसे होने के बावजूद, वो मेरी तनख्वाह के पैसे लेते। बता दें कि मणि ने साढ़े चार साल पहले वालियावेटिल के साथ शादी की थी।

    'ससुर ने किया दुर्व्यवहार'

    इतना ही नहीं सुसाइड नोट में ये भी दावा किया गया है कि मेरे पति ने मुझे जबरन अश्लील कंटेंट ( वीडियो) बनाने के लिए मजबूर किया। मुझे खाना नहीं मिलता। जब मैं सात महीने की गर्भवती थी तो मुझे घर से बाहर निकाल दिया गया।

    मणि ने बताया कि ससुर ने भी उसके साथ दुर्व्यवहार किया था। जब उसके पति वालियावेटिल से उसके पिता के व्यवहार के बारे में पूछा, तो उसने कहा, मैंने तुमसे सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि अपने पिता के लिए भी शादी की है। मणि ने सुसाइड नोट में लिखा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला है। संयुक्त अरब अमीरात की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 

    यह भी पढ़ें- शिवम ने रुपये लेकर पांच से कराई थी दरिंदगी, तीनों दरिंदे गए जेल; पानीपत रेप केस में चौंकाने वाला खुलासा

    comedy show banner
    comedy show banner