Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala Train Fire: आरोपी को लेकर केरल पहुंची पुलिस, दिल्ली से निकला कनेक्शन; जांच के लिए रवाना हुई टीम

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Thu, 06 Apr 2023 11:51 AM (IST)

    Kerala News केरल में ट्रेन में आग लगाने वाले आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस ने उसे सड़क मार्ग के जरिए केरल लेकर पहुंच चुकी है जहां उससे मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी।

    Hero Image
    ट्रेन में आग लगाने वाले आरोपी को लेकर केरल पहुंची पुलिस टीम

    कन्नूर, पीटीआई। केरल में एक ट्रेन में आग लगने के संदेह में पुलिस ने बुधवार की सुबह महाराष्ट्र से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी को गुरफ्तारी के अगले दिन गुरुवार को रत्नागिरी से सड़क मार्ग द्वारा दक्षिणी राज्य लाया गया। बता दें कि ट्रेन में जिस दौरान आग लगाई गई थी, उस दौरान एक नवजात बच्चे के साथ ही तीन लोगों की मौत हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल लाने के दौरान हुईं कई घटनाएं

    हालांकि, संदिग्ध शाहरुख सैफी की कोझिकोड को सड़क मार्ग से लाने के दौरान कुछ अजीबो-गरीब घटनाएं भी हुईं। तड़के सुबह जैसे ही आरोपी शाहरुख को लाने वाली पुलिस की गाड़ी एसयूवी ने केरल में प्रवेश करके कोझिकोड की ओर बढ़ी, तुरंत उसका टायर फट गया और उसके बाद गाड़ी आगे न बढ़ सकी।

    काफी देर इंतजार करने के बाद आगे बढ़ी गाड़ी

    इसके बाद, एक घंटे से भी ज्यादा समय तक सड़क किनारे पुलिसकर्मियों को इंतजार करना पड़ा और फिर, आगे की यात्रा के लिए कन्नूर जिले में एडक्कड़ पुलिस द्वारा गाड़ी की व्यवस्थित की गई। यहां भी अजीब घटना हुई, नई गाड़ी को भी स्टार्ट किया जा रहा था, लेकिन वो शिरू नहीं हुई, जिसके कारण यात्रा में और भी अधिक देरी हुई। अंत में किसी तरह एक और वाहन की व्यवस्था करनी पड़ी और संदिग्ध को कोझिकोड के लिए लेकर आगे बढ़ा गया।

    ट्रेन के यात्रियों के लगा दी थी आग

    2 अप्रैल की रात को जब ट्रेन एलाथुर के पास कोरापुझा पुल पर पहुंची तो, एक अज्ञात व्यक्ति ने यात्रियों पर पेट्रोल डालकर उन्हें आग के हवाले कर दिया। इसमें नौ लोग झुलस गए, जिन्हें तत्काल रूप से अलग-अलग अस्पतालों में इलाज कराने के लिए भर्ती किया गया है।

    आग लगने के बाद ट्रेन से लापता हुई एक महिला, एक शिशु और एक पुरुष के शव एलाथुर रेलवे स्टेशन के पास पटरियों से बरामद हुआ। पुलिस का मानना ​​है कि ट्रेन में लगी आग को देखकर उन्होंने खुद को बचाने की कोशिश की और ट्रेन से कूद गए।

    पहले से की थी घटना की प्लानिंग

    पुलिस के मुताबिक, घटना पहले से ही प्लान कर ली गई थी, क्योंकि संदिग्ध अपने बैग में पहले से एक बोतल में पेट्रोल भरकर लाया था। 2 अप्रैल को हुई दुखद घटना के बाद, केरल पुलिस ने हमलावर की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया था।

    घटना के चश्मदीद यात्रियों के बयानों के आधार पर केरल पुलिस द्वारा हमलावर का स्केच जारी किए जाने के बाद महाराष्ट्र एटीएस टीम संदिग्ध को रत्नागिरी से गिरफ्तार करने मे कामयाब हो गई।