Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल में एक ही परिवार के चार लोग फंदे से लटके मिले, पुलिस कर रही मामले की जांच

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 11:44 PM (IST)

    केरल के इडुक्की जिले के उप्पुथरा गांव में एक ही परिवार के चार लोग अपने घर में फंदे से लटके मिले। मृतकों में ऑटोरिक्शा चालक सजीव मोहनन उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और मामला आत्महत्या का हो सकता है। बच्चों की मौत पर संदेह है कि माता-पिता ने पहले उनकी जान ली। मामले की जांच जारी।

    Hero Image
    इडुक्की में एक ही परिवार के चार लोगों की संदिग्ध आत्महत्या से गांव में मातम पसरा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई, इडुक्की। केरल के इडुप्पी जिले के उप्पुथरा गांव में एक परिवार के चार सदस्य गुरुवार को अपने घर में फंदे से लटके पाए गए। मृतकों की पहचान सजीव मोहनन, उनकी पत्नी रेशमा और उनके दो बच्चों के रूप में हुई है, जिनकी उम्र छह और चार साल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि शव उनके घर के लिविंग रूम में लटके हुए पाए गए। घटना की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह आत्महत्या का मामला है। लड़का कक्षा एक का छात्र था, जबकि छोटी बच्ची चार साल की थी। पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों के अनुसार, ऑटोरिक्शा चालक सजीव कथित तौर पर आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।

    माता-पिता ने ली होगी बच्चे की जान: पुलिस

    पुलिस को संदेह है कि माता-पिता ने खुदकुशी करने से पहले बच्चों की जान ले ली होगी, हालांकि विस्तृत जांच के बाद मौत के सही कारणों की पुष्टि होगी। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और आगे की कार्यवाही चल रही है।

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने तहव्वुर राणा मामले में झाड़ा पल्ला, कहा- हमारा नागरिक नहीं; इजरायल ने किया स्वागत