Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल में स्कूल के ओणम समारोह में खाना खाने के बाद छात्रों की बिगड़ी तबीयत, कई बच्चे पड़े बीमार; मामला दर्ज

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Wed, 30 Aug 2023 12:19 PM (IST)

    केरल में विषाक्त भोजन का एक नया मामला सामने आया है।कोठमंगलम के एक निजी स्कूल में आयोजित ओणम कार्यक्रम के दौरान भोजन करने से कुछ स्कूल के बच्चे बीमार हो गए।स्कूल में ओणम समारोह को लेकर दावत की तैयारी की गई थी जिसको खाने के बाद कई बच्चे बीमार हो गए और उनके माता-पिता ने इसकी शिकायत कोठामंगलम पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    केरल में स्कूल के ओणम समारोह में खाना खाने के बाद छात्रों की बिगड़ी तबीयत (प्रतीकात्मक फोटो)

    कोच्चि, एजेंसी। केरल में कोठमंगलम इलाके में स्थित एक निजी स्कूल के कई छात्र कथित रूप से विषाक्त भोजन के सेवन के कारण बीमार पड़ गए जिनका एक स्थानीय अस्पताल में इलाज हो रहा है। बताया जा रहा है कि कई बच्चे गत सप्ताह ओणम उत्सव के मौके पर बनाया भोजन खाने के बाद कथित रूप से बीमार पड़ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोठमंगलम पुलिस ने बताया कि इस घटना का मंगलवार को पता चला और वह आज अभिभावकों के बयान दर्ज करेगी। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इसके बाद एक मामला दर्ज किया जाएगा और हम इसकी जांच करेंगे। फिलहाल ताजा मामले में पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम इस घटना की जांच कर रहे हैं।"

    कुछ अभिभावकों के अनुसार जो बच्चे बीमार पड़े उन्होंने स्कूल का पानी पिया था। अभिभावकों ने जानकारी देते हुए कहा कि कई छात्रों का अभी भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है और प्रभावित बच्चों का सटीक आंकड़ा फिलहाल ज्ञात नहीं है।

    माता-पिता ने बताया बीमार बच्चों का हाल 

    इस बीच सभी बीमार बच्चों में से कुछ के माता-पिता ने मीडिया को बताया कि उनके बच्चे पिछले सप्ताह से अस्वस्थ हैं और उन्हें क्रमशः घर और अस्पताल में दी गई विभिन्न दवाओं और इंजेक्शनों के बावजूद अभी भी वह ठीक नहीं हो पा रहे हैं।

    एक बच्चे के माता-पिता ने कहा, "मेरे बच्चों को शनिवार (26 अगस्त) रात से बुखार है और जब यह बुखार कम नहीं हुआ तो हम उन्हें अस्पताल ले गए। अब भी वे कमजोर हैं और उनमें एनर्जी की कमी है।"