Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala Road Accident: कन्नूर में कार और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर, सड़क हादसे में एक परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत

    कन्नूर के पुन्नाचेरी शहर में सोमवार रात एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान कालीचनादुक्कम के मूल निवासी केएन पद्मकुमार (59) भीमनाडी के मूल निवासी चुरीक्कट सुधाकरन (52) उनकी पत्नी अजिता (35) ससुर कोझुम्मल कृष्णन (65) और अजिता के भतीजे आकाश (नौ) के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक मौके पर चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 30 Apr 2024 09:23 AM (IST)
    Hero Image
    केरल के कन्नूर में जबरदस्त सड़क हादसा।(फोटो सोर्स: जागरण)

    एएनआई,अन्नूर। केरल के कन्नूर जिले के पुन्नाचेरी में सोमवार रात एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। एक कार और लॉरी के बीच टक्कर हो गई।

    एक परिवार के पांच लोगों की मौत 

    मृतकों की पहचान कालीचनादुक्कम के मूल निवासी केएन पद्मकुमार (59), भीमनाडी के मूल निवासी चुरीक्कट सुधाकरन (52), उनकी पत्नी अजिता (35), ससुर कोझुम्मल कृष्णन (65) और अजिता के भतीजे आकाश (नौ) के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, मौके पर चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि नौ वर्षीय बच्चे की मौत की पुष्टि बाद में परियाराम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में की गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में लॉरी चालक को भी चोटें आईं।

    अपने बेटे को कोझिकोड छोड़ने जा रहा था परिवार

    पुलिस के अनुसार, सुधाकरन और उनके परिवार के अन्य सदस्य सीए की पढ़ाई कर रहे अपने बेटे सौरव को कोझिकोड के एक छात्रावास में छोड़ने के बाद घर लौट रहे थे। दमकल विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे और मृतकों को कार से बाहर निकाला। मोटर वाहन विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने लॉरी और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

    यह भी पढें: एस्ट्राजेनेका वैक्सीन से जम जाता है खून का थक्का, कंपनी का ब्रिटेन कोर्ट में कबूलनामा; Vaccine से गंभीर साइड इफेक्ट की हुई पुष्टि