Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हनीमून से लौट रहा था कपल, सड़क दुर्घटना में चली गई जान; केरल में बस और कार की टक्कर में 4 की मौत

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Sun, 15 Dec 2024 10:05 AM (IST)

    Kerala bus car accident केरल में भीषण सड़क हादसा सामने आया है। हनीमून से लौट रहा एक नवविवाहित जोड़ा सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसा तब हुआ जब सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस की कार से टक्कर हो गई और नवविवाहित जोड़े समेत परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। पुनालुर-मुवत्तुपुझा राज्य राजमार्ग पर ये हादसा हुआ।

    Hero Image
    केरल में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत। (सांकेतिक फोटो)

    पीटीआई, पथानामथिट्टा। केरल के पथानामथिट्टा में सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस की कार से टक्कर के बाद एक नवविवाहित जोड़े समेत परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे पुनालुर-मुवत्तुपुझा राज्य राजमार्ग पर हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन की मौके पर मौत

    स्थानीय लोगों के अनुसार, कार में सवार यात्रियों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। कथित तौर पर कार ने बस को टक्कर मार दी, जो तेलंगाना से तीर्थयात्रियों को ले जा रही थी और बस में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।

    हनीमून ट्रिप से लौट रहा था कपल

    प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पिछले महीने शादी करने वाले जोड़े मलेशिया में हनीमून ट्रिप के बाद घर लौट रहे थे। दुर्घटना पीड़ितों के घर से महज 10 किलोमीटर दूर हुई। मामला दर्ज कर लिया गया है।