Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल के 5 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद लोगों को शिफ्ट करने की तैयारी

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 07:15 PM (IST)

    मौसम विभाग ने केरल के मलप्पुरम कोझीकोड वायनाड कन्नूर और कासरगोड जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया है जिससे यातायात बाधित हुआ है। एर्नाकुलम इडुक्की त्रिशूर और पलक्कड़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

    Hero Image
    बारिश से कई कस्बों और इलाकों में जलभराव हो गया (फोटो: पीटीआई)

    पीटीआई, तिरुवनंतपुरम। मौसम विभाग ने शनिवार को केरल के 5 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। केरल में लगातार हो रही बारिश से कई कस्बों और इलाकों में जलभराव हो गया और इस कारण सड़कों पर लंबा जाम लग गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आपात स्थिति के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में दिशानिर्देश जारी किए। जिन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, उसमें मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड शामिल हैं। यहां बेहद भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

    भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

    वहीं एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर और पलक्कड़ के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। यहां भारी बारिश की चेतावनी है। बता दें कि वायनाड और कोझिकोड शुक्रवार रात भर भारी बारिश हुई। शनिवार को यहां थोड़ी राहत मिली। कोझिकोड में जलाशयों के पास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की तैयारी हो रही है।

    राज्य कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मई से अब तक हुई व्यापक बारिश के कारण अकेले कोझिकोड जिले में 44 करोड़ रुपये की फसल का नुकसान हुआ है। कासरगोड के सबसे उत्तरी ज़िले में जिला प्रशासन ने मानसून से संबंधित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्कूलों में कड़े सुरक्षा उपाय करने के निर्देश दिए हैं।

    बता दें कि रेड अलर्ट 24 घंटों में 20 सेमी से अधिक भारी से अत्यधिक भारी वर्षा को दर्शाता है, जबकि ऑरेंज अलर्ट 11 सेमी से 20 सेमी के बीच बहुत भारी वर्षा को दर्शाता है। प्रत्येक जिले में अधिकारी हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- राजस्थान के कई शहरों में बारिश से हाहाकार, छह जिलों में स्कूलों में छुट्टी; इन शहरों में बाढ़ जैसे हालात

    comedy show banner
    comedy show banner