Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala: नाथूराम गोडसे की तारीफ करने के मामले में NIT प्रोफेसर को पुलिस ने किया तलब, 6 संगठनों ने दर्ज कराई थी शिकायत

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sun, 11 Feb 2024 10:28 PM (IST)

    केरल स्थित एनआइटी (NIT Professor) की प्रोफेसर ए. शैजा की परेशानी बढ़ गई है। नाथूराम गोडसे की तारीफ करने के मामले में उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की जा चुकी है। वहीं एनआइटी ने प्रोफेसर की टिप्पणी की जांच के लिए समिति का गठन किया है। एसएफआइ केएसयू और एमएसएफ सहित विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा शहर के कई पुलिस थानों में शैजा के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज कराई गईं थी।

    Hero Image
    नाथूराम गोडसे की तारीफ करने के मामले में NIT प्रोफेसर को पुलिस ने किया तलब (Image: Representative)

    पीटीआई, कोझिकोड। केरल स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान-कालीकट (एनआइटी) की प्रोफेसर की परेशानी बढ़ गई है। नाथूराम गोडसे की तारीफ करने के बाद कुन्नमंगलम पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी कर 13 फरवरी को पेश होने को कहा है। प्रोफेसर का नाम ए. शैजा है। इस मामले में उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की जा चुकी है। वहीं, एनआइटी ने प्रोफेसर की टिप्पणी की जांच के लिए समिति का गठन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि संस्थान किसी भी ऐसी टिप्पणी का समर्थन नहीं करता जो महात्मा गांधी के सिद्धांतों और मूल्यों के खिलाफ हो। संस्थान में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रोफेसर ए. शैजा ने 30 जनवरी को फेसबुक पर टिप्पणी पोस्ट की थी कि भारत को बचाने के लिए गोडसे पर गर्व है।

    गोडसे की तस्वीर पर क्या लिखा था?

    उन्होंने यह टिप्पणी एक वकील कृष्णा राज की पोस्ट पर की थी, जिन्होंने गोडसे की तस्वीर पोस्ट करते हुए शीर्षक दिया था, नाथूराम गोडसे, भारत में कई लोगों के नायक। एसएफआइ, केएसयू और एमएसएफ सहित विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा शहर के कई पुलिस थानों में शैजा के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज कराई गईं थी। बाद में उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

    यह भी पढ़ें: 'भारतीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा समय की मांग', PM Modi बोले- देश अब NEP के माध्यम से कर रहा विस्तार

     

    यह भी पढ़ें: यहां खुलेगा IIT का तीसरा विदेशी कैंपस, आईआईटी मद्रास का होगा दूसरा अंतरराष्ट्रीय कैंपस