केरल में आवारा कुत्तों की सामूहिक हत्या, पंचायत के विरुद्ध मामला दर्ज
केरल के इडुक्की में एक पशु बचाव कार्यकर्ता ने मन्नार पंचायत पर आवारा कुत्तों को मारने का आरोप लगाया है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि पंचायत ने कुत्तों को पकड़कर एक वाहन में ले जाया और बाद में उन्हें गुप्त रूप से दफनाने का प्रयास किया। मुन्नार में आवारा कुत्तों के आतंक के बीच यह मामला सामने आया है।

पीटीआई, केरल। केरल के इडुक्की स्थित एक पशु बचाव संगठन की कार्यकर्ता ने मन्नार पंचायत पर सैकड़ों आवारा कुत्तों को मारने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
इस शिकायत के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आवारा कुत्तों को पकड़कर पंचायत के एक वाहन में ले जाते हुए दिखाने वाला वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। इसे कई टीवी चैनलों पर भी प्रसारित किया गया।
शिकायतकर्ता ने क्या आरोप लगाया
शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारियों ने मृत कुत्तों को उस स्थान से गुप्त रूप से हटाने का प्रयास किया, जहां उन्हें दफनाया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर पंचायत के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
जांच है जारी
अभी तक कोई ठोस सुबूत नहीं मिला है। जांच जारी है। यह मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब मुन्नार में आवारा कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।