Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala Accident: त्रिशूर में भीषण सड़क हादसा, 7 लोग गंभीर रूप से घायल; कार काटकर बचाई गई ड्राइवर की जान

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Fri, 10 Nov 2023 10:53 AM (IST)

    शुक्रवार को वडनप्पिल्ली के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि कार तिरुवनंतपुरम से आ रही थी और यात्री गुरुवयूर मंदिर के दर्शन करने वाले तीर्थयात्री थे। ऐसा प्रतीत होता है कि ड्राइवर गाड़ी चलाते समय सो गया था जिस कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।

    Hero Image
    दर्शन करके लौट रहे सात यात्रियों की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त

    त्रिशूर, पीटीआई। केरल के त्रिशूर में शुक्रवार की रात एक सड़क हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि जिस कार से यात्रा कर रहे थे, वह यहां वदनप्पल्ली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्शन करके लौट रहे थे यात्री

    हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर लोगों ने सभी पीड़ितों को रेस्क्यू किया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि कार तिरुवनंतपुरम से आ रही थी और यात्री गुरुवायूर मंदिर के दर्शन करने वाले तीर्थयात्री थे।

    झपकी लगने से हुआ हादसा

    हादसा सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुआ। पुलिस के मुताबिक, ऐसा प्रतीत होता है कि ड्राइवर गाड़ी चलाते समय सो गया था, जिस कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।

    यह भी पढ़ें: Kerala: युवक ने कैमरे पर बनाया अजीब चेहरा, 155 बार तोड़े ट्रैफिक नियम; अब भरना पड़ेगा 86,000 का चालान

    कार को काटकर बचाई चालक की जान

    पुलिस ने कहा, "कार विपरीत लेन में चली गई और एक राष्ट्रीय परमिट लॉरी से टकरा गई।" घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि अग्निशमन सेवा के अधिकारियों को चालक को बचाने के लिए क्षतिग्रस्त कार को काटना पड़ा।

    यह भी पढ़ें: Manipur Violence: हिंसा प्रभावित मणिपुर में एक बार फिर बढ़ा मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध, सरकार ने इस कारण से लिया फैसला