Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल में चूहों पर लगा गांजा चट करने का आरोप, ये मामला आपको भी कर देगा हैरान

    By Jagran NewsEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Sat, 18 Feb 2023 02:06 PM (IST)

    केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में चूहों की करामात सामने आई है। दरअसल कोर्ट में अभियोजन पक्ष ने कहा कि सबूत के तौर पर रखा गांजा चूहे चट कर गए हैं। सभी के मन में सवाल है कि क्या इसके बाद आरोपी को बरी किया जाएगा।

    Hero Image
    केरल में चूहों पर लगा गांजा चट करने का आरोप

    तिरुवनंतपुरम, एजेंसी। केरल की राजधानी से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आ रहा है। दरअसल, तिरुवनंतपुरम में दिसंबर 2016 से एक शख्स पर गांजा रखने के आरोप में मुकदमा चल रहा है। जब पेशी के लिए सबूत मांगे गए तो उसमें गांजा आधे से भी कम बचा था। कोर्ट में दलील की गई कि ये गांजा चूहों ने खाया होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कथित तौर पर मिला था 125 ग्राम गांजा

    आरोपी साबू को तिरुवनंतपुरम में छावनी पुलिस ने हिरासत में लिया था और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। साबू के पास कथित तौर पर 125 ग्राम गांजा पाया गया था। जिस कारण उसे गिरफ्तार कर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। 125 ग्राम गांजे में से 100 ग्राम गांजा टेस्ट के लिए जांच केन्द्र में भेजा गया और 25 ग्राम गांजा कोर्ट के स्टोर रूम में सबूत के लिए रखा गया था।

    चूहे खा गए गांजा

    घटना ने उस दौरान सबको हैरान कर दिया जब कोर्ट में आरोपी की पेशी हुई। दरअसल, कह सकते हैं कि पूरा मामला ही पलट गया। दरअसल, सबूत के तौर पर रखे गए 25 ग्राम गांजे में से आधा गांजा कम हो गया था। इसको लेकर जब कोर्ट में पूछताछ की गई तो, अभियोजन पक्ष ने कहा कि हो सकता है ये गांजा चूहों ने खा लिया हो।

    यह भी पढ़ें: Hyderabad News: कार ड्राइवर निकला शातिर चोर, सात करोड़ के आभूषण लेकर फरार

    Karnataka: सिरफिरे आशिक ने नाबालिग पर फेंका तेजाब; लड़की ने संबंध बनाने से किया था इनकार