Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala: पूर्व न्यायाधीश ने महिला पत्रकार पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

    Kerala सोशल मीडिया पर एक वरिष्ठ महिला टेलीविजन पत्रकार के खिलाफ यौन टिप्पणी करने के आरोप में एक पूर्व न्यायाधीश पर मामला दर्ज किया गया है। पूर्व उप-न्यायाधीश एस सुदीप ने एक फेसबुक पोस्ट में उनके साप्ताहिक टीवी शो की आलोचना करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी को अगले सप्ताह जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए नोटिस दिया गया है।

    By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Fri, 28 Jul 2023 03:14 PM (IST)
    Hero Image
    Kerala: पूर्व न्यायाधीश ने महिला पत्रकार पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

    तिरुवनंतपुरम, एजेंसी। सोशल मीडिया पर एक वरिष्ठ महिला टेलीविजन पत्रकार के खिलाफ यौन टिप्पणी करने पर पूर्व न्यायाधीश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। पूर्व उप-न्यायाधीश एस सुदीप ने हाल ही में एक फेसबुक पोस्ट के जरिए महिला पत्रकार के साप्ताहिक टीवी शो की आलोचना करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेटिजन्स ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन

    न्यायाधीश की मलयालम एफबी पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलने लगी, जिसके बाद यूजर्स ने उनका जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कई नेटिजन्स न्यायाधीश द्वारा पत्रकार पर किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी की आलोचना कर रहे है।

    न्यायाधीश के खिलाफ जारी किया गया नोटिस

    कैंटोनमेंट पुलिस ने बताया कि न्यायाधीश के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 ए (iv) (यौन टिप्पणी करना) और आईटी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी को अगले सप्ताह जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए नोटिस दिया गया था।