Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala News: उड़ान के कुछ देर बाद वापस लौटा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान, पायलट को दिखी तकनीकी खराबी

    By Jagran NewsEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Mon, 23 Jan 2023 01:06 PM (IST)

    केरल की राजधानी से तिरुवनंतपुरम से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को वापस लैंड कराया गया। दरअसल कुछ ही देर में फ्लाइट के पायलट को उसमें कुछ तकनीकी खराबी नजर आ गई थी। फ्लाइट में 105 यात्री सवार थे।

    Hero Image
    एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट उड़ान के कुछ देर बाद वापस आई।

    तिरुवनंतपुरम, पीटीआई। तिरुवनंतपुरम से मस्कट, ओमान जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट उड़ान के कुछ देर बाद ही लौट आई। बताया जा रहा है इस फ्लाइट के ऑन-बोर्ड कंप्यूटर प्रणाली में तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ही इसे वापस लाना पड़ा। फ्लाइट IX 549, ने केरल की राजधानी से सुबह 8.30 बजे उड़ान भरी थी और सुबह 9.17 बजे ही वापस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लौट आई। बताया जा रहा है इस फ्लाइट के कप्तान को कुछ ही देर में कुछ तकनीकी खराबी का अंदाजा लग गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी फ्लाइट की हो रही व्यवस्था

    एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट में उस दौरान केबिन क्रु और पायलट के अलावा कुल 105 यात्री सवार थे। साथ ही उन्होंने बताया, "सभी 105 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। एयरलाइन यात्रियों के लिए दूसरी उड़ान की व्यवस्था करने की कोशिश कर रही है। दूसरी फ्लाइट दोपहर एक बजे उड़ान भर सकती है। उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों का अच्छी तरह से ख्याल रखा जा रहा है और उनकी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास जारी है।

    मिली थी बम की सूचना

    हाल ही में मास्को से गोवा आने वाली फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली थी। यह धमकी एक ई-मेल के जरिए भेजी गई थी जिसके बाद फ्लाइट को भारत में प्रवेश करने से पहले ही उज्बेकिस्तान के एक हवाई अड्डे पर उतारा गया था। उस विमान में कुल 247 यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। जानकारी के मुताबिक घटना के बारे में रूसी दूतावास को सतर्क किया गया और हवाई अड्डे के अधिकारियों ने क्षेत्र को सील कर दिया था। विमान की लगभग नौ घंटे तक सुरक्षा जांच की गई थी। हालांकि, जांच के दौरान फ्लाइट में कुछ भी नहीं मिला था। 

    यह भी पढ़ें: फिल्म 3 Idiots के 'फुंसुक वांगडु' ने पीएम मोदी से की अपील, बोले- "लद्दाख की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए"

    Parakram Diwas 2023: PM मोदी ने 21 परमवीर पुरस्कार विजेताओं पर द्वीपों के रखे नाम, वीर सावरकर को भी किया याद