Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala: एच1एन1 से संक्रमित 13 वर्षीय लड़के की मौत, स्वास्थ्य अधिकारियों ने किया अलर्ट

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Fri, 23 Jun 2023 09:41 AM (IST)

    H1N1 Virus in Kerala एच1एन1 को स्वाइन फ्लू के नाम से भी जाना जाता है। केरल में 13 साल के लड़के की एच1एन1 से संक्रमित होने के कारण मौत हो गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अपना ख्याल रखने को कहा है। देश में डेंगू से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।

    Hero Image
    H1N1 Virus Flu in Kerala: केरल में एच1एन1 संक्रमण से 13 साल के लड़के की मौत

    मल्लपुरम, पीटीआई। कुट्टीपुरम में बुखार के कारण मरने वाले 13 वर्षीय लड़के की मौत एच1एन1 वायरस के कारण हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है। कुट्टीपुरम के पास पेनकन्नूर के मूल निवासी लड़के की कुछ दिन पहले मृत्यु हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य अधिकारी ने किया अलर्ट

    एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि जिला स्वास्थ्य अधिकारी आर. रेणुका ने गुरुवार को पुष्टि की कि मौत एच1एन1 वायरस संक्रमण के कारण हुई। उन्होंने जनता से ऐसे सभी बुखारों के प्रति सतर्क रहने का भी आग्रह किया।

    डेंगू से भी हो रही मौतें

    स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि एच1एन1 के अलावा लोगों को डेंगू और लेप्टोस्पायरोसिस के प्रति भी सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में जिले में डेंगू से दो मौतें हुई हैं।

    एच1एन1 के लक्षण

    एच1एन1 को स्वाइन फ्लू के नाम से जाना जाता है। इसमें पीड़ित को तेज बुखार, खांसी, जुकाम, शरीर दर्द, सिर दर्द, उल्टी आदि जैसी परेशानियां होती है। इस तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए और खुद किसी भी तरह की दवाई नहीं खानी चाहिए।

    डेंगू के लक्षण

    इस समय देश में डेंगू के मरीज भी तेजी से सामने आ रहे हैं। सभी राज्यों में लोगों को सतर्क किया जा रहा है, ताकि डेंगू फैलने से बचाया जा सके। डेंगू से संक्रमित होने पर पीड़ित को अचानक बुखार, सिर दर्द, आंखों में जलन, भूख में कमी, मसूड़ों से खून, ऊपरी और निचले अंगों पर रैशेज होने लगते हैं।