केरल में एकसाथ पांच मर्डर करने वाला गिरफ्तार, कातिल की करतूत सुन कांप जाएगी रूह
केरल के वेंजारामूडु में चार दिन पहले हुए सामूहिक हत्याकांड के एकमात्र आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित 23 वर्षीय अफान को अपनी 88 वर्षीय दादी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया। उसका सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। वह हत्या के बाद कथित तौर पर जहर सेवन कर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया था।

पीटीआई, तिरुअनंतपुरम। केरल के वेंजारामूडु में चार दिन पहले हुए सामूहिक हत्याकांड के एकमात्र आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित 23 वर्षीय अफान को अपनी 88 वर्षीय दादी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया। उसका सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। वह हत्या के बाद कथित तौर पर जहर सेवन कर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया था।
मजिस्ट्रेट ने अस्पताल का दौरा किया
वेंजरामुडु पुलिस हत्या के अन्य मामलों में गिरफ्तारियां दर्ज करेगी। गिरफ्तारी के बाद मजिस्ट्रेट ने अस्पताल का दौरा किया और आरोपित को 13 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने अफान की मेडिकल जांच के बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी।
उसने अपनी दादी के अलावा, अपने 13 वर्षीय भाई, 20 साल की एक महिला, जो उसकी प्रेमिका बताई जाती है, उसके मामा और उसके मामा की पत्नी सहित चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। उसने अपनी मां को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया।
अपराध के लिए गिरफ्तारी
फिलहाल उसका एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह घटना दो पुलिस थानों वेंजरामूडु और पैंगोडे के अधिकार क्षेत्र में घटित हुई और पैंगोडे पुलिस थाना क्षेत्र में किए गए अपराध के लिए गिरफ्तारी दर्ज की गई।
मलयालम फिल्मों में हिंसा युवाओं को करती है प्रभावित: चेन्निथला
वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने गुरुवार को कहा कि 'आरडीएक्स' और 'मार्को' जैसी मलयालम एक्शन फिल्में बड़े पैमाने पर युवाओं को हिंसक बनने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं।
पत्रकारों से बात करते हुए चेन्निथला ने कहा कि हाल के दिनों में राज्य में रिलीज हुई कुछ मलयालम फिल्मों ने युवाओं को काफी गुमराह किया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मेरा मानना है कि गंभीर विश्लेषण करना और उन फिल्मों पर नियमन लागू करना आवश्यक है जो हिंसा का महिमामंडन करती हैं और शराब व नशीले पदार्थों का इस्तेमाल दिखाती हैं।
केरल नशीले पदार्थों का केंद्र बनता जा रहा है
तिरुअनंतपुरम में हाल में हुई सामूहिक हत्या का उल्लेख करते हुए उन्होंने दावा किया कि केरल नशीले पदार्थों का केंद्र बनता जा रहा है, जिसके कारण व्यापक हिंसा और हमले हो रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।