Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala: कन्नूर में पुलिस वाहन के सामने 'आइसक्रीम बम' विस्फोट; घटना में कोई घायल नहीं

    Updated: Mon, 13 May 2024 02:02 PM (IST)

    केरल के कन्नूर में सोमवार तड़के एक पुलिस वाहन के सामने बम फेंका गया। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। चक्करक्कल बावोड में पुलिस गश्त के दौरान बम विस्फोट हुआ। पुलिस जीप के सामने दो आइसक्रीम बम फेंके गए। घटना आज सुबह करीब 4 बजे की है। बम पुलिस जीप के करीब 25 मीटर आगे सड़क पर फेंका गया।

    Hero Image
    केरल के कन्नूर में सोमवार तड़के एक पुलिस वाहन के सामने बम फेंका गया।

    एएनआई, कन्नूर (केरल)। केरल के कन्नूर में सोमवार तड़के एक पुलिस वाहन के सामने बम फेंका गया। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। चक्करक्कल बावोड में पुलिस गश्त के दौरान बम विस्फोट हुआ। पुलिस जीप के सामने दो 'आइसक्रीम बम' फेंके गए। घटना आज सुबह करीब 4 बजे की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बम पुलिस जीप के करीब 25 मीटर आगे सड़क पर फेंका गया। गौरतलब है कि यह घटना उस इलाके में हुई है जहां सीपीएम-बीजेपी के बीच टकराव है। रविवार को मंदिर उत्सव चक्करक्कल बावोड को लेकर सीपीएम और बीजेपी के बीच झड़प हो गई। इसके बाद इलाके में पुलिस गश्त तेज कर दी गई।

    डॉग स्क्वायड के साथ बम निरोधक दस्ते ने तलाशी ली। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि बम किसने फेंका। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।