Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala: मानव बलि मामले में NHRC ने मुख्य सचिव और DGP को जारी किया नोटिस, चार सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Sat, 15 Oct 2022 01:34 PM (IST)

    Kerala Human Sacrifice केरल के मानव बलि मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने केरल के मुख्य सचिव और DGP को नोटिस जारी किया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने चार सप्ताह में पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी है।

    Hero Image
    मानव बलि मामले में NHRC ने मुख्य सचिव और DGP को जारी किया नोटिस (फाइल फोटो)

    एर्नाकुलम (केरल), एजेंसी। Kerala Human Sacrifice- केरल के पतनमतिट्टा जिले में दो महिलाओं की बलि देने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) ने केरल के मुख्य सचिव और केरल के डीजीपी को नोटिस जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएचआरसी ने मांगी मामले में रिपोर्ट

    राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने केरल के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर मामले की जांच की स्थिति और पीड़ितों के परिवारों को भुगतान किए गए मुआवजे सहित 4 सप्ताह के भीतर इस मामले में एक रिपोर्ट मांगी है।

    क्या है मामला

    बता दें कि केरल के पतनमतिट्टा जिले में काला जादू के नाम पर दो महिलाओं की बलि दे दी गई थी। जानकारी के अनुसार, आर्थिक मदद करने के नाम पर इन महिलाओं को बुलाया गया था। जिसके बाद उनका अपहरण किया गया और फिर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। यहीं नहीं आरोपितों द्वारा महिलाओं के शवों के टुकड़े-टुकड़े कर घर के पीछे ही दबा दिया गया था।

    मुख्य आरोपी समेत तीन लोग गिरफ्तार

    इस हत्‍याकांड का खुलासा करते हुए कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त सी नागराजू ने कहा था कि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी मोहम्मद शफी उर्फ रशीद है। पुलिस आयुक्त के अनुसार, आरोपी को अपने पीड़ितों को चोट पहुंचाने से सुख मिलता था। इस मामले में अब तक पुलिस ने एक दंपती समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान शफी, भगवल सिंह और उसकी पत्नी लैला के रूप में हुई है। फिलहाल एर्नाकुलम की जिला एवं सत्र अदालत ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

    यह भी पढ़ें- केरल मानव बलि मामले में चौंकाने वाले खुलासे, सामने आया पैसा, यौन विकृत मानसिकता और 'नरभक्षी' होने का खेल

    यह भी पढ़ें- Kerala: केरल में काला जादू के नाम पर 'मानव बलि', प्राइवेट पार्ट में डाला चाकू; पुलिस ने गठित की एसआईटी