Move to Jagran APP

केरल हाऊस बीफ विवाद में एक और गिरफ्तार

केरल हाऊस बीफ विवाद में पुलिस ने गुरवार को हिंदू सेना के प्रमुख विष्णु गुप्ता के साथी मोहित राजपूत को भी गिरफ्तार कर लिया। गुप्ता को बुधवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

By Sanjeev TiwariEdited By: Fri, 30 Oct 2015 02:34 AM (IST)
केरल हाऊस बीफ विवाद में एक और गिरफ्तार

नई दिल्ली । केरल हाऊस बीफ विवाद में पुलिस ने गुरवार को हिंदू सेना के प्रमुख विष्णु गुप्ता के साथी मोहित राजपूत को भी गिरफ्तार कर लिया। गुप्ता को बुधवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। राजपूत और गुप्ता को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पढ़ेंःकेरला हाउस में मेन्यू में फिर शामिल हुआ भैंसे का मीट, 45 मिनट में चट

उन पर केरल हाऊस के कैंटीन में गोमांस परोसने की पुलिस को झूठी शिकायत करने पर सीआरपीसी की धारा 107/151 के तहत केस दर्ज किया गया है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने अपने जवानों-अफसरों को निर्देश दिया है कि वे राज्य सरकारों के भवनों में एहतियाती कार्रवाई के पहले वहां के संपर्क या अन्य अफसर की इजाजत लें।

पढ़ेंः बीफ विवाद पर ओमान चांडी की पीएम के नाम एक और चिट्ठी

उधर, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने केरल हाऊस में हुए बीफ विवाद को लेकर खेद जताया है। उन्होंने कहा कि इस बारे में दिल्ली पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी से भी वे बात करेंगे।

पढ़ेंः केरल हाउस 'बीफ' मामले में हिन्दू सेना अध्यक्ष विष्णु गुप्ता गिरफ्तार