Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीफ विवाद पर ओमान चांडी की पीएम के नाम एक और चिट्ठी

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Thu, 29 Oct 2015 09:03 PM (IST)

    दिल्ली स्थित केरल हाउस पर दिल्ली पुलिस के छापे से उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में तीन दिन के भीतर केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरी बार पत्र लिखा है। चांडी ने केंद्र की ओर से...

    Hero Image

    तिरुअनंतपुरम। दिल्ली स्थित केरल हाउस पर दिल्ली पुलिस के छापे से उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में तीन दिन के भीतर केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरी बार पत्र लिखा है। चांडी ने केंद्र की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कानूनी कार्रवाई की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चांडी ने पत्र में लिखा, '26 अक्टूबर को राज्य संचालित गेस्ट हाउस पर दिल्ली पुलिस के छापे को संघीय ढांचे में केंद्र द्वारा नियंत्रित पुलिस की ओर से नियमों के उल्लंघन की कार्रवाई मानता है।'

    कांग्रेसनीत यूडीएफ की केरल सरकार ने बुधवार को माफी नहीं मांगे जाने की स्थिति में कानूनी कदम उठाने की चेतावनी दी थी। राज्य सरकार का कहना है कि इस घटना से राज्य और केंद्र के संबंध प्रभावित हुए हैं। इससे पहले संवाददाताओं से बात करते हुए चांडी ने कहा, 'मुझे पता चला है कि केंद्र इस मामले को गंभीरता से देख रहा है। गृह सचिवालय ने दिल्ली पुलिस आयुक्त और केरल हाउस के स्थानीय आयुक्त से पूरा ब्योरा मांगा है।'

    पढ़े : केरल भवन में बीफ पर कलह, CM चांडी ने PM को लिखा खत