Nipah Virus: निपाह के मद्देनजर तीर्थयात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करे राज्य सरकार- केरल हाई कोर्ट
केरल में निपाह वायरस के संक्रमण के मद्देनजर केरल हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा है कि यदि आवश्यक हो तो वह सबरीमाला तीर्थयात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करे। इस बीच राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जार्ज ने बताया कि शनिवार दोपहर तक राज्य में निपाह का नया मामला सामने नहीं आया। राज्य में अब तक छह लोग निपाह से संक्रमित पाए गए हैं।

कोच्चि: एजेंसियां। केरल में निपाह वायरस के संक्रमण के मद्देनजर केरल हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा है कि यदि आवश्यक हो तो वह सबरीमाला तीर्थयात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करे। सबरीमाला मंदिर 17 से 22 सितंबर, 2023 तक 'कन्निमासा पूजा' के लिए खुलेगा।
निपाह वायरस से अब तक छह लोग संक्रमित
इस बीच राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जार्ज ने बताया कि शनिवार दोपहर तक राज्य में निपाह का नया मामला सामने नहीं आया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रशासन ने स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए 19 टीमों और एक कोर टीम का गठन किया है। राज्य में अब तक छह लोग निपाह से संक्रमित पाए गए हैं। उनमें से दो लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। संक्रमितों में से एक नौ वर्षीय लड़का वेंटिलेटर पर है। उसकी हालत स्थिर है
यह भी पढ़ेंः Corona के बाद अब निपाह से खौफजदा लोग, पढ़ें क्यों खतरनाक है ये वायरस और क्या हैं इसके लक्षण
30 अगस्त को हुई थी पहले संक्रमित व्यक्ति की मौत
निपाह के मद्देनजर कोझिकोड में सभी शैक्षणिक संस्थान अगले आदेश तक आनलाइन कक्षाएं संचालित करेंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राज्य में निपाह पहले संक्रमित की पहचान करने के बाद सरकार ने मोबाइल टावरों का विवरण मांगकर उस स्थान की तलाश शुरू कर दी जहां से वह संक्रमित हुआ था। निपाह के पहले संक्रमित की 30 अगस्त को मृत्यु हो गई थी। बाद में पता चला कि वह निपाह से संक्रमित था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।