Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udaipur Beheading Case: 'मदरसों में बच्चों को मिलती है गलत ट्रेनिंग, होनी चाहिए जांच', उदयपुर हत्याकांड पर भड़के केरल के राज्यपाल

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Wed, 29 Jun 2022 02:55 PM (IST)

    Udaipur Beheading Case उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या के बाद केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। आरिफ खान ने मदरसों में दी जाने वाली शिक्षा पर सवाल उठाए हैं। मंगलवार को कन्हैया का बेहरमी से कत्ल कर दिया गया था।

    Hero Image
    उदयपुर हिंसा पर भड़के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एएनआइ। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के बाद पूरे देश में उबाल है। नुपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करने वाले टेलर कन्हैया लाल की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गई। हालांकि, हत्याकांड के कुछ ही देर बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्हैया लाल की हत्या के बाद देशभर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। केरल के राज्यपाल ने भी इस घटना पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने मदरसे को लेकर बड़ा बयान भी दिया है। उन्होंने कहा, 'जब लक्षण आते हैं तो हम चिंता करते हैं, लेकिन बड़ी बीमारी को नोटिस करने से इनकार करते हैं। मदरसों में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है कि ईशनिंदा की सजा सिर काटना है। इसे भगवान के कानून के रूप में पढ़ाया जा रहा है। वहां जो सिखाया जा रहा है उसकी जांच होनी चाहिए।'

    भाजपा नेता राठौर हत्या पर तमतमाए

    वहीं, भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी इस घटना पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा है कि कल की जो उदयपुर में घटना हुई है, एक आतंकी हमले में कन्हैयालाल व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई, इससे पूरा देश आक्रोश में है। राजस्थान के साधारण लोगों में असुरक्षा की भावना भी है। हम सबकी संवेदनाएं कन्हैयालाल जी के साथ हैं।

    कन्हैया लाल का हुआ अंतिम संस्कार हुआ

    बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद कन्हैया लाल का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार के दौरान काफी भीड़ जुटी। इस दौरान लोगों ने हत्यारों को फांसी दो...फांसी दो के नारे लगाए। पूरा शहर कन्हैया की हत्या के विरोध में बंद रहा। किसी भी हालात से निपटने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किया गया था।

    comedy show banner
    comedy show banner