कर्नाटक के नंदिनी दूध का विरोध करेगी केरल सरकार, राष्ट्रीय दुग्ध विकास बोर्ड से की शिकायत
केरल की एलडीएफ सरकार ने रविवार को कहा कि वह राज्य में कर्नाटक के लोकप्रिय दूध नंदिनी और उसके उत्पादों के राज्य में प्रवेश को लेकर चिंतित है। केरल सरकार ने जोर देकर कहा कि वह इस कदम का पुरजोर तरीके से विरोध करेगी।

तिरुवनंतपुरम, पीटीआई। केरल की एलडीएफ सरकार ने रविवार को कहा कि वह राज्य में कर्नाटक के लोकप्रिय दूध नंदिनी और उसके उत्पादों के राज्य में प्रवेश को लेकर चिंतित है।
कर्नाटक के नंदिनी दूध का विरोध करेगी केरल सरकार
केरल सरकार ने जोर देकर कहा कि वह इस कदम का पुरजोर तरीके से विरोध करेगी। राज्य की पशुपालन, दुग्ध विकास एवं दुग्ध सहकारिता मंत्री जे. चिंचुरानी ने कहा कि केरल ने इस मुद्दे का निपटारा करने के लिए राष्ट्रीय दुग्ध विकास बोर्ड (एनडीडीबी) को शिकायत दी है।
क्या बोलीं पशुपालन, दुग्ध विकास एवं दुग्ध सहकारिता मंत्री
जे. चिंचुरानी ने कहा कि आगे का कोई भी कदम तब उठाया जाएगा, जब एनडीडीबी नंदिनी के साथ चर्चा कर लेगा। मंत्री ने उम्मीद जताई कि केंद्र के हस्तक्षेप के बाद नंदिनी अपना दूध और अपने उत्पादन केरल में बेचने का फैसला वापस ले लेगी।
उन्होंने कहा कि केरल का मिल्मा और कर्नाटक का नंदिनी सरकार संचालित संगठन हैं और दूसरे राज्य में जाने से पहले उन्हें उस राज्य की अनुमति लेनी चाहिए।
कर्नाटक में मचा था हंगामा
बता दें कि अमूल मिल्क ने कर्नाटक में डेयरी उत्पाद की आपूर्ति की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद नंदिनी मिल्क और अमूल मिल्क के बीच विवाद बढ़ गया था। हालांकि, स्थानीय लोगों ने भी अमूल मिल्क के निर्णय को लेकर इसका जमकर विरोध किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।